गणपतियां खेड़ा के 12 खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन
।
Inbox
Rajesh Sharma
Attachments
14:51 (31 minutes ago)
to me
राजेश शर्मा धनोप।
68वीं जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गणपतिया खेड़ा ने हॉकी खेल में भाग लिया जिसमें 14 वर्ष छात्र वर्ग प्रथम व 17 वर्ष छात्रा वर्ग द्वितीय स्थान एवं छात्र वर्ग 19 वर्ष में तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा 14 वर्ष छात्रा वर्ग ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। जिनमें से 12 खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन हुआ है। प्रधानाचार्या कीर्ति विजय ने संपूर्ण विद्यालय परिवार व ग्राम पंचायत सणगारी सरपंच भागचंद चाड़ा का आभार व्यक्त किया। शारीरिक शिक्षक शाबिर हुसैन उस्ता ने बताया कि चयन हुए सभी खिलाड़ी 4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक प्रतियोगिता में भाग लेंगे। सरपंच भागचंद चाड़ा व दोनों ग्राम वासियों ने सभी खिलाड़ियों का हौसला उत्साहित करने के लिए शुक्रवार सुबह 8 बजे ग्राम पंचायत सणगारी व ग्राम गणपतियां खेड़ा द्वारा डीजे के साथ पुष्प वर्षा करके जुलूस निकाला गया।