21हजार रुपए सहयोग राशि प्रदान

Update: 2024-12-22 14:08 GMT

धनोप।राजेश शर्मा

  श्री महर्षि गौतम धर्मशाला धनोप माताजी में धर्मशाला अध्यक्ष भगवती प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन हुआ। मीटिंग में नए निर्माण कार्य को लेकर समाज बंधुओं ने चर्चा की व आय-व्यय का लेखा-जोखा बताया। जगदीश प्रसाद श्रोति बिशनिया ने अपने माता-पिता स्वर्गीय गुलाब देवी श्रोति व स्वर्गीय भेरुलाल श्रोति की स्मृति में धर्मशाला नए निर्माण कार्य में 21हजार रुपए सहयोग राशि प्रदान की तथा और भी सहयोग देने का आश्वासन दिया। धर्मशाला में अब तक 15 लाख रुपए खर्च हुए। समाज द्वारा 12 लाख रुपए की आय हुई। इस दौरान संरक्षक बुद्धि प्रकाश सालोलिया धनोप, अध्यक्ष भगवती प्रसाद शर्मा आमली कालू सिंह जी, कोषाध्यक्ष अभिषेक व्यास, राजेंद्र शर्मा तहनाल, राजेश शर्मा धनोप, सुनील जोशी,धर्मीचंद पनोतिया, धर्मेंद्र शर्मा, विनोद त्रिपाठी गुलाबपुरा आदि समाज बंधु मौजूद रहे।

Similar News