भाईचारा के साथ शान्ति वातावरण से त्योहार मनाने की अपील

Update: 2025-02-18 17:04 GMT

बनेड़ा हेमराज तेली बनेड़ा थाना परिसर में मंगलवार को आने वाले आगामी त्योहारों को लेकर के सीएलजी सदस्यों की मेटिंग आयोजित की गई। बैठक में आने वाले होली व महाशिवरात्रि को लेकर के चर्चा की गई। थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा ने  आने वाले त्योहारों कोभाईचारा के साथ शान्ति वातावरण से त्योहार मनाने के लिए अपील की गई।  वर्मा ने सभी सीएलजी सदस्यों को बताया कि बनेड़ा में कोई भी छोटी-मोटी समस्या व घटना हो तो मेरे को तुरंत फोन करों, पुलिस आप के साथ खड़ी है। बैठक में नियाज मोहम्मद सिलावट, मनीष देराश्री, राजकुमार सेन, इकबाल मोहम्मद शाह, इमरान अंसारी, एडवोकेट मुरली जोशी, दिनेश सोनी, विजय सिंह सोलंकी इमरान पठान सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थें।

Similar News