आंगनवाड़ी केंद्र पुरानी आरणी में गोदभराई एवं प्रवेशोत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास से संपन्न

शाहपुरा भैरू लाल लक्षकार
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान के अंतर्गत निर्धारित सामुदायिक आधारित गतिविधियों के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र पुरानी आरणी में मंगलवार को गोदभराई एवं प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में ब्लॉक समन्वयक आईशा ख़ान द्वारा गर्भवती महिलाओं की पारंपरिक रूप से गोदभराई की रस्म निभाई गई। उन्होंने महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान आवश्यक पोषण, स्वास्थ्य देखभाल और नियमित जांच के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।महिला पर्यवेक्षक पूजा मीणा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता इन्द्रा गुर्जर द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया। उन्होंने बच्चों के प्रवेशोत्सव के माध्यम से अभिभावकों को प्रारंभिक बाल्यावस्था में पोषण, टीकाकरण और साफ-सफाई की महत्ता पर जागरूक किया।इस अवसर पर गांव के सभी लाभार्थी उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों का तिलक कर स्वागत किया गया और गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार सामग्री व सलाह दी गई।
कार्यक्रम पूर्ण रूप से उत्सवमय वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।