अन्न भंडारण योजना: गणपतियां खेड़ा में गोदाम निर्माण का भूमि पूजन

By :  vijay
Update: 2025-02-17 13:28 GMT

धनोप।राजेश शर्माराजेश शर्मा

फूलिया कलां उपखण्ड क्षेत्र में सोमवार को गणपति खेड़ा में अन्न भंडारण गोदाम निर्माण भूमि पूजन व शिलान्यास किया गया। व्यवस्थापक नारायण लाल गुर्जर ने बताया कि अन्न भंडारण योजना 2024-25 के तहत खेड़ा हेतम ग्राम सेवा सहकारी समिति में गणपतियां खेड़ा में अध्यक्ष महावीर प्रसाद हेडा एवं संचालक मंडल सदस्यो द्वारा गोदाम निर्माण का भूमि पूजन और शिलान्यास किया गया। खेड़ा हेतम, सणगारी, गणपतिया खेड़ा, चांदमा, रामपुरा 5 गावों की पंचायत की सयुक्त समिति जीएसएस खेड़ा हेतम रखी गई।

पांचो गांवो के मध्य में गणपतिया खेड़ा में पिछले साल सहकारी समिति खेड़ा हैतम ने 13 बिस्वा जमीन खरीदी। राज्य सरकार के सहकारिता विभाग से 25 लाख रूपए स्वीकृत करवाए। खरीदी हुई जमीन पर 70*40 की साइज का अन्न भंडारण गोदाम बनेगा उपाध्यक्ष पप्पू लाल नाथ, संचालक मंडल सदस्य श्रीकिशन लाल जाट, बैनाथ गुर्जर, दुर्गा लाल माली, पवन हेडा , राजू मीणा, जीतमल बैरवा, व्यवस्थापक नारायण लाल गुर्जर, सहायक व्यवस्थापक शिवराज भील और ग्रामीणों की मौजूदगी में गोदाम निर्माण का भूमि पूजन और शिलान्यास किया गया। यह जानकारी सहकारी समिति अध्यक्ष और पूर्व सरपंच सणगारी महावीर प्रसाद हेड़ा ने दी।

Similar News