पांच हजार किसानों के नो करोड़ का मुआवजा अटका - नायक

शाहपुरा भैरू लाल लक्षकार |कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष मनीष नायक ने बताया कि उपतहसील ढिकोला के 5 हजार किसानों का 9 करोड़ रुपये मुआवजा भाजपा सरकार में बीमा कम्पनी की लापरवाही से अटका हुआ है।क्षेत्र के आमजन व किसानों द्वारा कही बार स्थानीय विधायक लालाराम बैरवा को अवगत करवाने के बाद भी कोई निस्तारण तक नही हुआ।स्थानीय भाजपा जनप्रतिनिधि कही बार जयपुर विधायक आवास व सचिवालय के चक्कर लगा आए फिर भी न मिल रहा न्याय।भाजपा सरकार बने डेढ साल हो गए परन्तु किसानों को अभी तक उनका मुआवजा न मिल रहा।इससे क्षेत्र के किसानों में भारी आक्रोश है।कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा की सरकार में चल नही रही है।किरोड़ी लाल जी चाहते किसानों को बीमा मिले।बीमा कम्पनी मंत्री तक कि नही मान रहे।किसानों के खराबे की सारी रिपोर्ट पोजेटिव है।पूर्व जिला कलेक्टर शाहपुरा की खराबे की रिपोर्ट होने के बाद भी बीमा कम्पनी ने आपत्ति लगा रखी।सरकार की बीमा कम्पनी नही मानना ये प्रतीत होता है कि सरकार किस दबाव में काम कर रही है।अब लगता है हमे मीडिया के माध्यम से केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान तक मामले को गम्भीरता से अवगत करवाना होगा।शायद पांच हजार किसानों को न्याय मिलने की आखिरी उम्मीद जगे।स्थानीय विधायक का दायित्व होता अपने क्षेत्र की आमजन का कार्य तत्काल करवाना।परन्तु लगातार अवगत करवाने के बाद भी बार बार सिर्फ जूठे आश्वासन के अलावा कुछ न मिला।