देवनारायण पूर्णाहुति संपन्न ,63 जोड़ो ने हवन कुंड में दी आहुतियां

Update: 2025-02-10 13:39 GMT

शक्करगढ़ क्षेत्र के छालर घटियाली कांस्या देवनारायण के तेरस बंधेज एवम पूर्णाहुति संपन्न हुई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक धीरज गुर्जर थे अध्यक्षता कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने की कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुर्जर ने कहा की भाजपा के एक साल में कांग्रेस द्वारा करवाए जा रहे कार्यों का शिलान्यास एवम लोकार्पण किया जा रहा हे सिर्फ कांग्रेस की योजनाओं का नाम बदलने के शिवाए कोई विकास नहीं हो रहा हे क्षेत्र में बदले की भावना से राजनीति हो रही हे धीरज गुर्जर हर सुख दुख में आम आदमी के साथ खड़ा हे धीरज गुर्जर जहाजपुर को छोड़कर कही नही जाएगा यही से चुनाव लड़ा था और लडूंगा आयोजक समिति ने बताया कि सोमवार को कांस्या गांव में 63 जोड़ो ने हवन कुंड में आहुतियां दी

Similar News