अतिक्रमण पर चला प्रशासन का पीला पंजा अतिक्रमण युक्त कच्ची फसलों को किया खुर्द-बुर्द

Update: 2026-01-15 14:59 GMT

फूलियाकलां राजेश शर्मा।

फूलियाकलां उपखण्ड क्षेत्र के ईंटडियां पंचायत के ग्राम बावड़ी में चारागाह भूमि पर हो रहे अतिक्रमण पर चला प्रशासन का पिला पंजा। लगभग एक सौ बीघा चारागाह भूमि को करवाया अतिक्रमण से मुक्त, अतिक्रमियों ने चारागाह भूमि पर तारबंदी, बाड़े तथा खेत बनाकर अतिक्रमण कर रखा था जिसको चार जेसीबी मशीनों की सहायता से हटाया गया। गुरुवार 15 जनवरी 2026 को तहसीलदार फूलियाकलां के आदेश क्रमांक/राजस्व 2025/26 गुरुवार 8 जनवरी 2026 की पालना में ग्राम बावड़ी पंचायत मुख्यालय ईंटडियां के चारागाह के खसरा संख्या 563, 564, 565, 570, 584, 576, 575, 572, 491/1223 पर हुए अतिक्रमण को हटाने हेतु फूलियाकलां तहसीलदार, राजस्व टीम एवं पुलिस हमदाद के साथ मौके पर पहुंचे। राजस्व रिकॉर्ड, जमाबंदी ग्राम बावड़ी के खाता संख्या 291 में खसरा नंबर 563 रकबा 31.40 हैक्टर, 564 रकबा 11.35, 565 रकबा 5.42, 570 रकबा 0.47, 571 रकबा 1.32, 575 रकबा 0.06, 576 रकबा 0.10, 583 रकबा 0.10, 584 रकबा 0.50, 491/ 1233 रकबा 0.06, 562/ 1234 रकबा 0.22 किस्म चारागाह दर्ज रिकार्ड है। ग्राम पंचायत ईंटडियां द्वारा उपलब्ध करवाई गई चार जेसीबी मशीनों की सहायता से चारागाह भूमि में अनाधिकृत रूप से बोई गई कच्ची फसलों गेहूं, कासमी, सरसों को खुर्द बुर्द करवाई गई तथा मौके पर ही जानवरों को छोड़कर चराई गई। इसके अलावा जेसीबी मशीन से सीमेंट के खंभों, लोहे की जाली, तार, कांटो की बाड़, मिट्टी की डोल आदि को हटाकर चारागाह भूमि अतिक्रमण मुक्त करवाई गई। क्योंकि यह भूमि ग्राम पंचायत ईंटडियां की कम्टोडिमन लैंड है। इसलिए इस भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाकर मौके पर ही ग्राम विकास अधिकारी एवं प्रशासक के कब्जे में सुप्रद की गई। मौका पर्चा मौके पर उपस्थित मोतविरान को पढ़कर सुनाया गया और हस्ताक्षर करवाऐं गए। इस दौरान फूलियाकलां तहसीलदार रामदेव धाकड़, ग्राम विकास अधिकारी कमलेश कुमार आरटिया, थानाधिकारी राजेंद्र सिंह मय जाब्ता सहित पटवारीगण मालीखेड़ा, सणगारी, अरवड़, सांगरिया व ग्रामीण लालाराम गुर्जर, रामचंद्र, रामस्वरूप, कालू, सोन, सांवरलाल, लक्ष्मण, राजू, रघुनंदन गोस्वामी आदि मौजूद रहे।

Similar News