बाल संसद का गठन

Update: 2024-09-02 07:42 GMT

शाहपुरा (भैरू लाल लक्षकार) । राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रहड में सोमवार बाल संसद का गठन किया गया। प्रधानाचार्य इंदिरा धूपिया ने बताया कि कक्षा तीन से आठ तक के बच्चों ने इस चुनाव प्रक्रिया में भाग लिया। सर्वप्रथम प्रधानमंत्री का चुनाव हुआ जिसमे सर्वसम्मति से कक्षा 8 की राधिका शर्मा को प्रधानमंत्री चुना गया। तत्पश्चात स्वच्छता एवं स्वास्थ्य मंत्री अंजलि गुर्जर कक्षा 8 जल एवं पर्यावरण मंत्री, पायल माली कक्षा 8 सांस्कृतिक मंत्री ,प्रतिज्ञा गुर्जर कक्षा 8 शिक्षा मंत्री, राधिका जाट कक्षा 8 खेल मंत्री,वंदना सुथार कक्षा 8 तथा बागवानी मंत्री नेराज वैष्णव कक्षा 8 को चुना गया। सभी मंत्रियों ने अपने मंत्रिमंडल मे आठ आठ सदस्यों की टीम बनाकर अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। यह मंत्रिमंडल विद्यालय स्तर पर स्वच्छता एवं साफ सफाई, शिक्षा खेल, बागवानी, मिड डे मील, पुस्तकालय आदि से संबंधित व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने में मदद करेंगे। इससे बच्चों में जिम्मेदारी और उत्तरदायित्व की भावना का विकास होगा तथा निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी।

Similar News