खानिया का बालाजी मन्दिर में गुरूपूर्णिमा धूमधाम से मनाया, भक्तों का लगा रहा तांता

By :  vijay
Update: 2025-07-10 14:30 GMT
खानिया का बालाजी मन्दिर में गुरूपूर्णिमा धूमधाम से मनाया, भक्तों का लगा रहा तांता
  • whatsapp icon

 शाहपुरा-पेसवानी

शाहपुरा में जन-जन की आस्था के केंद्र खानिया का बालाजी मंदिर में गुरूवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया। प्रातःकाल बालाजी महाराज ठाकुर जी की पूजा-अर्चना महंत रामदासजी त्यागी महाराज द्वारा विधि-विधान से की गई। इस दौरान बालाजी के भक्त साढू माता रोडलाइन्स खेजड़ी के सुखदेव गुर्जर ने गुरू पूर्णिमा के मौके पर बालाजी को स्विफ्ट कार समर्पित करके महंत रामदासजी महाराज को उसकी चाबियां सिर्पुद की।

गुरु पूर्णिमा महोत्सव की शुरुआत प्रातःकाल में ठाकुर जी की पूजा-अर्चना के साथ हुई, जिसमें महंत रामदास जी त्यागी महाराज ने विधि-विधान से पूजा की। इसके पश्चात दिवंगत गुरुओं की समाधि और चित्र पर भी पूजा-अर्चना की गई। शहर तथा आसपास के क्षेत्रों से आए हुए भक्तों ने महंत रामदास जी त्यागी महाराज का गुरू पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उनको स्विफ्ट कार सिर्पुद की गई।

Tags:    

Similar News