लाडपुरा में 151 कलश यात्रा के साथ पंच दिवसीय पंच कुण्डात्मक महायज्ञ के साथ उद्यापन कार्यक्रम का शुभारंभ
लाडपुरा @ ( शिव लाल जांगिड़ ) कस्बे में शनिवार को भड़क नदी के किनारे पर भगवान साबलिया महादेव मन्दिर प्रांगण परिसर में शनिवार से मूर्ति प्रतिष्ठा एवं मन्दिर उद्यापन व पंच दिवसीय पंच कुण्डात्मक महायज्ञ एवं शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का बानोड़ा बालाजी कैलाशचन्द्र शर्मा एवं यज्ञ आचार्य मदन लाल एवं पंडित नारायण लाल द्वारा हेमाद्रि स्नान, जल यात्रा, मण्डप प्रवेश, गणपति पूजन, मंत्रोचार से शुभारंभ किया। महोत्सव को लेकर आज लाडपुरा गांव में बानोड़ा बालाजी का राम दिव्य रथ और भगवान चारभुजा नाथ के बेवाण के साथ 151 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकली जिसमे में हजारों की संख्या में नर नारी बड़े बूढ़े युवा जवान सभी ने उत्साह के साथ भाग लेकर कार्यक्रम की शुरुआत की । प्राप्त जानकारी के अनुसार लाडपुरा में भड़क नदी के किनारे पर भगवान साबलिया महादेव मंदिर पर हो रहे पंच दिवसीय पंच कुण्डात्मक एवं कलश यात्रा के जुलूस में 1 किलोमीटर लंबी महिलाओं की विशेष पोशाके पहने हुए लाइन व अपनी विशेष सनातनी पोशाकें पहने हुए दुपट्टा लगाकर युवाओं के अपार उत्साह के साथ नाचते गाते चल रहे थे। अवसर पर आज प्रातः 09:15 बजे लाडपुरा गांव के बाग वाले कुएं से बैंड बाजो के साथ कलश यात्रा प्रारंभ हुई, जो गांव के मुख्य मार्गों से होती हुई, बालाजी मंदिर, चार भुजा मंदिर चौक छोटा मंदिर, लाडपुरा बस स्टैंड, से वाहनों के द्वारा डामटी बांध स्थित साबलेश्वर महादेव के नव निर्मित मंदिर के स्थान पर पहुंची। इस दौरान गुलाब की पंखुड़ियां से जगह- जगह पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का अभिनंदन किया। यज्ञशाला पहुंचने के बाद श्रद्धालुओं ने यज्ञ स्थल की परिक्रमा कर कलश की स्थापना की। जहा यज्ञ के लिए देवताओं का आहवान कर पूजा अर्चना आरंभ हुई, नंदकिशोर सनाढ्य की पहल और सानिध्य में भगवान शिव का अलौकिक दिव्य मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हुआ। महा शिवरात्रि पर भगवान निमार्थीन मंदिर में विराजमान होंगे। भगवान भोले नाथ के अलौकिक सौंदर्य के दर्शन हेतु मंदिर की छत पर विभिन्न प्रकार की मुद्राएं चित्र के रूप में बनाई गई है, जो मंदिर को और भी आकर्षण का केंद्र बनाती है। कार्यक्रम में नंदकिशोर सनाढ्य, रणजीत सिंह शक्तावत, भैरू सनाढ्य, कैलाश सोडाणी, सत्यनारायण गगरानी, शंभू धाकड़, भगवान सुथार, सहित ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। नंदकिशोर सनाढ्य ने बताया कि 23 को देव पूजन, अग्रि स्थापना हवन, अधिवास, 24 को हवन पूजन, अधिवास, अभिषेक, रात्री जागरण, भजन संध्या में गायक प्रेम शंकर जाट, गायिका त्रिशा सुथार व डांसर सुमन प्रजापत, नीलू, राधिका, 25 को हवन पूजन, अधिवास, सहस्त्रधारा, महाभिषेक तथा 26 फरवरी बुधवार को हवन पूजन, प्राण प्रतिष्ठा, मूर्ति स्थापना,कलशारोहण एवं पूर्णाहूति दोपहर 12.15 बजे से कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा। हरिबोल प्रभात फेरी कमेटी के प्रभारी वर्धा धाकड़ ने बताया कि 26 फरवरी को लाडपुरा में पांचवी बार हरिबोल प्रभात फेरी का महासंगम आयोजन ग्रामवासियों की ओर किया जायेगा। हरिबोल प्रभातफेरी बुधवार प्रातः 8.30 बजे कस्बे स्थित चार भुजा मन्दिर से प्रारंभ होकर दोपहर 1 बजे महन्त नन्दकिशोर दास के श्रीमुख के प्रवचन होगा।