परशुराम सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में सौंपा ज्ञापन

By :  vijay
Update: 2025-04-28 09:36 GMT
परशुराम सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में सौंपा ज्ञापन
  • whatsapp icon

शाहपुरा:-परशुराम सेना शाहपुरा एवं सर्व ब्राह्मण समाज शाहपुरा द्वारा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन के माध्यम से पाकिस्तान और आतंकवाद के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की गई।

परशुराम सेना ने केंद्र सरकार से अपील की कि वह पाकिस्तान पर निर्णायक कदम उठाकर आतंकवाद का समूल नाश करे। समाजजनों ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि ऐसे कायराना हमलों को भारत कभी सहन नहीं करेगा।

इस दौरान उपस्थित प्रमुख जन:

अधिवक्ता अनिल शर्मा, दिनेश व्यास, श्याम सुंदर सुल्तानिया, पंकज सुगंधी, प्रवीण पारिक, अविनाश शर्मा, नरेश व्यास, पवन सुखवाल, दीपक पारिक, दिनेश बंटी, अतुल त्रिपाठी, अवधेश शर्मा, अमन पुंडरीक, राहुल शर्मा, मधुसूदन शर्मा, पंकज पाराशर समेत सैकड़ों समाजजन शामिल रहे।

Tags:    

Similar News