राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 9 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत कार्मिकों ने, मुख्यमंत्री के नाम विधायक मीणा को सौंपा ज्ञापन

Update: 2025-02-14 12:35 GMT

पीपलूंद। दुर्गेश रेगर। भीलवाड़ा जिले की जहाजपुर उपखंड कस्बे में संयुक्त संविदा मुक्ति मोर्चा राजस्थान के द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 9 वर्ष या 9 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत कार्मिकों को नियमितीकरण करने की लिस्ट जारी करने को लेकर जिला अध्यक्ष प्रेमराज खटीक के नेतृत्व में जहाजपुर,कोटडी विधायक गोपीचंद मीणा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 9 वर्ष या 9 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत कार्मिकों को नियमित पद का सृजन की स्वीकृति संख्या 132 / 2023 - 2024 के उपरांत स्वीकृति वित्त (व्यय-1) की आईडी संख्या 15230 2273, 4 अक्टूबर 2023 द्वारा प्रदत सहमति के अनुसरण में जारी। 4518 के विभिन्न वर्ग को नियमितीकरण करने हेतु 9 वर्ष से अधिक पूर्व की सेवा पात्र कार्मिकों को नियमित करने हेतु हमारे विभाग द्वारा पात्र कार्मिकों का डाटा बेस तैयार करवाया गया। सरकार द्वारा संविदा कर्मियों के नियमितीकरण हेतु समय बद्व मानक संचालन प्रक्रिया एसओपी जारी की गई थी। जिसमें सभी आवश्यक प्रक्रियाओं को पूर्ण कर 27 दिसंबर 2024 को नियमित नियुक्ति पत्र जारी किया जाना था। लेकिन अत्यन्त खेदजनक है कि एक माह का समय बीत जाने के बाद भी इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी जिसकी मांग को लेकर जहाजपुर,कोटडी विधायक गोपीचंद मीणा को ज्ञापन सौंपकर कहा की उपरोक्त पदों की मिली वित्तीय स्वीकृति के अनुसार हमें नियमितीकरण करवाये। जिससे हम वर्षों से कार्यरत संविदा कार्मिकों को सामाजिक सुरक्षा मिल सके

इस दौरान

जिला अध्यक्ष प्रेमराज खटीक, किशन मीणा, गोपाल मीणा कमलेश देवी, गोविन्द मालु, विनीत डानी सहित इत्यादि मौजूद रहे।

Similar News