फुलिया कलां पुलिस की कार्यवाही:अवैध स्मैक परिवहन करते एक गिरफ्तार

Update: 2025-02-23 18:19 GMT

 

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)धर्मेन्द्र सिंह आईपीएस पुलिस अधीक्षक,भीलवाडा द्वारा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम व वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु श्री राजेश आर्य आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शाहपुरा के निर्देशन में व ओमप्रकाश विश्नोई आरपीएस वृताधिकारी, वृत शाहपुरा के सुपरविजन में अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम एवं आरोपीगणो की गिरफ्तारी हेतु माया बैरवा उ.नि. थानाधिकारी थाना फुलियाकला के नेतृत्व में कार्यवाही की गई।पुलिस के अनुसार थानाधिकारी माया

बैरवा मय जाप्ता के गस्त हल्का हैतु रवाना हो कस्बा बस स्टेण्ड फुलिया कलां, हल्का गश्त करते हुये रेगर बस स्टेण्ड फुलिया कलां होते हुये कैलाशपुरी रोड फुलिया कलां पहुँचे तो केलाशपुरी की तरफ से एक व्यक्ति पेदल पेदल आ रहा था, जिस पर माया बैरवा उनि को शंका होने पर हमराही जाप्ता कि मदद से रोककर नाम पता पुछा तो अपना नाम जीवराज पुत्र प्रहलाद बैरवा जाति बैरवा उम्र 30 साल निवासी फुलिया कलां पुलिस थाना फुलिया कलां निवासी होना बताया जिसको यहां पर अकेले घुमने का कारण पुछा तो कोई सन्तोषप्रद जवाब नहीं दिया जिसे पुनः तसल्ली देकर पूछा तो घबराकर बताया कि मेरे पास में स्मैक है। इस पर,अवैध स्मैक अपने कब्जे में रख परिवहन करने बाबत लाईसेन्स एवं परमिट बाबत पूछा तो नही होना बताया। मुल्जिम जीवराज बैरवा द्वारा अवैध रूप से 20 ग्राम स्मैक अपने कब्जे मे रखकर परिवहन करना पाया जाने से मौके गिरप्तार किया जाकर थाना फुलियाकला पर प्रकरण संख्या 40/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में पंजीबद्ध किया जाकर अग्रीम अनुसंन्धान प्रारम्भ किया,गठित पुलिस टीम में माया बैरवा उ०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना फूलियाकलां, गणपत सिंह एचसी , मनीष कुमार, जगदीश,सत्यनारायण ,बनवारी लाल शामिल थे।

Similar News