ठाकुर जी महाराज की निकाली शोभायात्रा

Update: 2025-02-22 14:09 GMT


फूलिया कलां खुशराज वैष्णव निकटवर्ती गांव बड़ला में शनिवार को आयोजित हरि बोल प्रभात फेरी कार्यक्रम में सैंकड़ों गांवों से आई प्रभात फेरी मंडलियों ने रामधुन के साथ नगर भ्रमण किया । हरिकीर्तन करते हुए राम भक्तों की मंडलिया ने पालकी में सुशोभित विराजित ठाकुर जी महाराज की शोभायात्रा निकाली । हरे कृष्णा हरे राम, हरे कृष्णा हरे राम,नाम के उच्चारण के साथ राम भक्तों का सैलाब तेजाजी महाराज के चौक पहुंचा जहां पर ग्रामवासियों ने भगवान तेजाजी महाराज की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की । मार्ग में जगह-जगह ढ़ोलक-तालों की स्वर लहरियों पर नाचते-गाते हरि भजनों का आंनद लेते भक्तों का जन सैलाब मेला ग्राउंड पहुंचा । मार्ग में जगह-जगह ग्राम वासियों ने शीतल पेयजल की व्यवस्था कर पुष्पवर्षा कर भगवान व भक्तों का स्वागत किया ।

दांतडा धाम पीठाधीश्वर निर्मल राम जी महाराज ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि ये शरीर नश्वर जिसे एक ना एक दिन नष्ट होना हैं । किन्तु इस शरीर से इस जीवन में किए गये अच्छे-बुरे कार्यों से ही मनुष्य को देवलोकगमन के बाद भी याद किया जाता हैं । इसलिए प्रत्येक मनुष्य को जीवन में सदैव अच्छे कार्य करते रहना चाहिए और धार्मिक कार्यों में अपने सामर्थ्य के अनुसार सहयोग करना चाहिए । इस दौरान शाहपुरा-बनेडा विधायक डॉ. लालाराम बैरवा भी उपस्थित रहे । डॉ बैरवा को समिति द्वारा साफ़ा बंधवाकर व श्रीफल भेंट कर स्वागत सम्मान किया । कार्यक्रम में एक सौ इक्यावन रामधुनी मंडलियों सहीत दस हजार से अधिक भक्तों ने सामूहिक भोजन-प्रसाद ग्रहण किया । इसके साथ ही अनाथ गौवंशो के लिए भी चारे-पानी का प्रबंध किया गया । मेला स्थल पर लगे झुले,डोलर-चकरी का मेलार्थियों ने भरपूर आनंद लिया ।

Similar News