समृद्ध विचार समृद्ध खटीक समाज की कार्यकारणी हुई गठीत

By :  vijay
Update: 2024-11-06 05:59 GMT
समृद्ध विचार समृद्ध खटीक समाज की कार्यकारणी हुई गठीत
  • whatsapp icon

रायला( लकी शर्मा) रायला के शिव मंदिर में समृद्ध विचार समृद्ध खटीक समाज की बैठक आयोजित कर कार्यकारिणी गठित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से समाज के पबुद्ध लोगो को कार्यकारिणी में

प्रदेश अध्यक्ष सीताराम खींची, प्रदेश सचिव छगनलाल खींची, सहसचिव रतनलाल पहाड़िया , प्रदेश शैक्षणिक कार्य प्रमुख विमल बडगोता एवं प्रदेश के कानूनी सलाहकार राजेश सामरिया के सानिध्य में समृद्ध विचार समृद्ध खटीक समाज रायला ग्राम के संरक्षक शंकर लाल बडगोता, मदन लाल पिता नानुराम बडगोता, श्याम लाल बडगोता, अध्यक्ष ओमप्रकाश बडगोता, सचिव ईश्वरबडगोता, कोषाध्यक्ष कमलेश बडगोता को दायित्व देते हुए कार्यकारिणी में शामिल करते हुए समाज के प्रति जागरूक रहकर आत्मनिर्भर बनने के साथ ही अपने पद के प्रति जागरूक रहने की प्रतिज्ञा दिलाई। वही प्रदेश अध्यक्ष सीताराम खींची ने रायला ग्राम के अध्यक्ष ओमप्रकाश बडगोता को अपनी आगे की कार्यकारिणी गठित करने के दिशा निर्देश प्रदान किए!

Similar News