रायला (लकी शर्मा)।हिन्दुओ के महापर्व झलजुलनी एकादशी पर आज श्रीं चारभुजा पदयात्री संघ रायला द्वारा रायला बड़े मन्दिर से कोटड़ी श्याम लगातार 21वी पदयात्रा निकली.... कमेटी के आयोजक रघु जीनगर ने बताया कि लगातार 21 सालो से ये पदयात्रा बड़े धूमधाम और गाजे बाजो के साथ निकाली जाती है...! ग्रामवासियो द्वारा पुष्प वर्षा करके जत्था रवाना किया गया..!!
कमेटी के अध्यक्ष रवि शर्मा ने बताया कि इस बार 35 लोगो का जत्था प्रभु कोटड़ी श्याम के दरबार के लिए बड़े उत्साह और उमंग से निकला है... जिसमे निक्की जादौन, सत्यनारायण छीपा, सुरेश गुर्जर, राजू सुथार, जीतू तेली, गौरव टाक, घीसु खटीक, सीताराम टेलर, अर्जुन जीनगर, नीलेश जोशी, कैलाश खटीक, नटवर सिंह, राजू सोनी, श्याम लाल कुम्हार समेत 35 भक्त गाजे बाजे के साथ निकले है..!!