सड़क सुरक्षा पखवाड़ा : टोल प्लाजा पर नेत्र जांच, वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढाया
शाहपुरा (मूलचन्द पेसवानी)। सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने और वाहन चालकों में सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 11 दिसंबर से 25 दिसंबर तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार 17 दिसंबर 2025 को शाहपुरा टोल व लाम्बिया टोल प्लाजा पर विशेष नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
जिला परिवहन अधिकारी अनिल कायथ ने बताया कि सड़क सुरक्षा पखवाड़े के तहत नियमित रूप से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि वाहन चालक स्वयं और दूसरों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि स्पष्ट दृष्टि सुरक्षित ड्राइविंग की पहली शर्त है, इसी को ध्यान में रखते हुए टोल प्लाजा जैसे व्यस्त स्थलों पर नेत्र जांच शिविर लगाए जा रहे हैं।
लाम्बिया टोल प्लाजा पर परिवहन निरीक्षक रामराज खाती के नेतृत्व में कुल 52 वाहन चालकों की नेत्र जांच की गई, वहीं शाहपुरा टोल प्लाजा पर परिवहन निरीक्षक कौस्तुभ जोशी द्वारा 62 वाहन चालकों की आंखों की जांच करवाई गई। जांच के दौरान चालकों को यातायात नियमों, हेलमेट व सीट बेल्ट की अनिवार्यता, ओवरस्पीडिंग के दुष्परिणाम, मोबाइल फोन के प्रयोग से होने वाले खतरे और सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अहम जानकारी भी दी गई।
नेत्र जांच शिविर में डॉ. सज्जन सिंह मीणा (वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, नेत्र रोग) ने वाहन चालकों की आंखों की जांच कर आवश्यक परामर्श दिया। उनके साथ नेत्र सहायक बाबूलाल खोईवाल ने भी सेवाएं प्रदान कीं। चिकित्सकों ने कमजोर दृष्टि पाए जाने पर वाहन चालकों को समय पर उपचार कराने और नियमित नेत्र परीक्षण की सलाह दी।
इस अवसर पर परिवहन विभाग के कनिष्ठ सहायक उत्कर्ष शर्मा, सूचना सहायक उमेश मीणा, कार्यालय सुरक्षा गार्ड स्वराज गुजर, अनिल शर्मा, रामराज सहित विभाग के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे। आयोजन के दौरान टोल से गुजरने वाले वाहन चालकों ने शिविर की सराहना करते हुए इसे जनहित में उपयोगी पहल बताया। परिवहन विभाग ने अपील की कि सभी नागरिक सड़क सुरक्षा पखवाड़े के दौरान बताए जा रहे नियमों का पालन करें और सुरक्षित, जिम्मेदार नागरिक बनकर दुर्घटनाओं को रोकने में सहयोग करें।
