सौरभ बने मेडिकल ऑफिसर

Update: 2025-07-17 15:01 GMT


शाहपुरा भैरू लाल लक्षकार शाहपुरा पंचायत के दौलतपूरा पंचायत समिति क्षेत्र के गोपाल पूरा गांव के एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले सौरभ कुमावत अपने पहले प्रयास में ही मेडिकल ऑफिसर mo बने परिवार समाज और अपने गांव और अपने शाहपुरा विधानसभा का नाम किया रोशन उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई मालदा मेडिकल कॉलेज पश्चिम बंगाल सरकारी कॉलेज से की डॉक्टर सौरभ एक साधारण परिवार से गांव देहात से आते हैं उनके पिताजी दूध का काम करते हैं और माताजी खेती बाड़ी का काम करती है ऐसी विषम परिस्थितियों के बावजूद भी नौजवान ने अपना जज्बा रखा और डॉक्टर की उपाधि प्राप्त की इस खुशी के मौके पर गांव देहात से लोगों का बधाई देने का तांता लगा रहा इस मौके पर शाहपुरा की रामद्वारा परिसर के सामने मित्र लोगों ने उन्हें माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया स्वागत करने वालों में आर्मी ऑफिसर मुकेश बंजारा सोशल मीडिया प्रभारी विट्ठल शर्मा पूर्व प्रेसीडेंट युवा नेता आसाराम धाकड़ मोडू राम गुर्जर सत्येंद्र सेन संजय पोरवाल सहित कई कार्यकर्ता पदाधिकारी गण जन प्रतिनिधि रहे मौजूद साथ ही डॉक्टर सौरभ कुमावत कुमावत ने बताया कि मैं गरीब का बेटा हूं और गरीब की परिस्थितियों को समझता हूं इसलिए मैं ईमानदारी वाली सोच और कोई भी गरीब इलाज से वंचित न रहे इस भावना से काम करूंगा।

Tags:    

Similar News