शाहपुरा के स्काउट गाइड को किया राज्यपाल महामहिम ने जयपुर में सम्मानित

Update: 2025-02-23 10:27 GMT

शाहपुरा राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संग सचिव उर्मिला पराशर ने बताया की शाहपुरा के स्काउट गाइड को 22 फ़रवरी को राज्यपाल महोदय ने सम्मानित किया अजमेर संभाग व भीलवाड़ा ज़िला प्रभारी नवनीत सिंह राणावत के अनुसार राज्यपाल महामहिम  हरि भाउ वागड़े के मुख्य आथित्य व स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य की अध्यक्षता और सुमेधानंद सरस्वती पूर्व सांसद के विशिष्ठ आथित्य में मुख्य समारोह राज्य प्रशिक्षण केंद्र जगतपुरा जयपुर में आयोजित किया गया जिसमे लगातार 6 सालो से शाहपुरा के स्काउट गाइड राज्यपाल से सम्मानित हो रहे हे नवनीत सिंह राणावत व उर्मिला पाराशर के निर्देशन में 20 फ़रवरी से राज्य प्रशिक्षण केंद्र जगतपुरा जयपुर में रास्तृपति अवार्ड प्रशिक्षण प्राप्त कर शाहपुरा के 4 स्काउट गाइड को राज्यपाल महोदय द्वारा समानित किया गया शिविर में भीलवाड़ा ज़िले का कैम्प क्राफ़्ट काफ़ी प्रभावी रहा जिसकी राज्य के पदाधिकारियों ने बहुत प्रशंशा जताई भीलवाड़ा ज़िला मुख्यालय से चयनित शाहपुरा के 4 विद्यालय के स्काउट गाइड ने भाग लिया राज्यपाल से सम्मानित होने पर शाहपुरा के स्काउट गाइड पदाधिकारियों द्वारा प्रशंशा ज़ाहिर की गई शाहपुरा पहुँचने पर सभी का स्वागत व अभिनंदन किया जाएगा

Similar News