शाहपुरा में सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण के विरोध में जीनगर समाज का प्रदर्शन
शाहपुरा। शुक्रवार को जीनगर समाज ने सार्वजनिक भूमि पर हो रहे कथित अतिक्रमण के विरोध में उपखंड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। समाज के लोगों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन में बताया गया कि बेगू रोड के पास स्थित करीब 6 बीघा भूमि राजस्व रिकॉर्ड में पानी की पो के नाम से सार्वजनिक उपयोग के लिए दर्ज है। आरोप है कि एक समाज द्वारा इस भूमि पर अतिक्रमण कर चारदीवारी बनाई जा रही है और दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है।
जीनगर समाज के लोकेश सोनगरा ने बताया कि संबंधित भूमि के आसपास जीनगर समाज, खटीक समाज, कोली समाज, कुम्हार समाज, हरिजन समाज और तेली समाज के श्मशान घाट स्थित हैं। इसके अलावा नगरपालिका द्वारा सर्व समाज के लिए स्नान घर भी बनाया गया है। ऐसे में सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण से सभी समाजों की भावनाएं आहत हो रही हैं।
समाज के प्रबुद्धजनों ने उपखंड अधिकारी सुनील कुमार मीणा को ज्ञापन देकर अतिक्रमण हटाने और भूमि को मुक्त कराने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान गोपाल निर्वाण, कैलाश सोनगरा, मांगीलाल सोनगरा, कालूराम सोनगरा, गजानन निर्वाण, शिव आसेरी, अनिल निर्वाण, मोहन चंदेल, लाला सोनगरा, देवराज जीनगर और शिवराम सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।