बिलेठा में नियमों को कुचलता क्रेशर प्लांट: गांव का रास्ता बंद, स्कूल भूमि पर कब्ज़े से ग्रामीणों का फूटा आक्रोश
जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) ग्राम पंचायत बिलेठा में संचालित क्रेशर प्लांट को लेकर आज ग्रामीणों ने नियमों के खुले उल्लंघन का आरोप लगाते हुए काम पूरी तरह रुकवा दिया। प्लांट के तीनों ओर आबादी भूमि होने के बावजूद संचालन किया जा रहा है, वहीं गांव में आने-जाने का मुख्य रास्ता भी बंद कर दिया गया, जिससे ग्रामीणों की नाराजगी चरम पर पहुंच गई।
ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल की खातेदारी भूमि पर अवैध रूप से तारबंदी कर दी गई है और बिजली के पोल भी खड़े कर दिए गए हैं। इतना ही नहीं, क्रेशर से जुड़ा धर्म कांटा (वेट ब्रिज) सरकारी भूमि पर, लीज क्षेत्र से बाहर बनाया जा रहा है। इन तमाम घटनाओं के बाद आज ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए और मौके पर चल रहे सभी कार्य रुकवा दिए। सूचना पर जहाजपुर तहसीलदार रवि कुमार मीणा एवं पटवारी मौके पर पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की।
तहसीलदार रवि कुमार मीणा ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचकर खान व क्रेशर प्लांट के मालिक को पाबंद किया गया है। मामले की जांच के लिए राजस्व टीम गठित कर दी गई है और दो दिनों के भीतर पूरे प्रकरण का निस्तारण किया जाएगा। तब तक किसी भी प्रकार का कार्य नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं।
इधर, ग्रामीणों ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि नियमों के विरुद्ध चल रहे इस क्रेशर प्लांट पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो वे आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं। प्रशासन की अगली कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं।