जहाजपुर| पंडेर जहाजपुर में 22 और 23 नवंबर 2025 को आयोजित जिला स्तरीय कबड्डी चैम्पियनशिप में सीनियर वर्ग में मेवाड़ क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया, जबकि जूनियर वर्ग में बिगोद की टीम विजेता बनी.
सीनियर वर्ग में मेवाड़ क्लब के खिलाड़ी सुरेंद्र गोदारा पूरे टूर्नामेंट में सबसे बेहतरीन खिलाड़ी साबित हुए. इसके साथ ही लक्ष्मण, वसीम, आयुष, बबलू, रतन, दिनेश, आदित्य और बिनोद ने भी शानदार प्रदर्शन किया. जूनियर वर्ग में विनोद शर्मा, आदित्य जाट और कीर्तन ने बेहतरीन खेल दिखाया.
टूर्नामेंट में कुल 20 टीमों के 280 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और दमखम दिखाया. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा.