राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिक्रमण हटाने के आदेश, NHAI ने जारी किया नोटिस

Update: 2025-11-12 14:23 GMT

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने गुलाबपुरा से उनियारा तक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-148डी के संचालन एवं रखरखाव के तहत जहाजपुर में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की है।

एनएचएआई ने जहाजपुर क्षेत्र में हाइवे के किनारे हो रहे अतिक्रमण को लेकर परियोजना निदेशक एनएचएआई कोटा द्वारा जारी नोटिस में बताया गया है कि किमी 153.4180 से किमी 153.4190 के मध्य राजमार्ग की दायीं/बायीं ओर मध्य बिंदु से लगभग 16 मीटर की दूरी पर अतिक्रमण पाया गया है। नोटिस में स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि पांच दिन के भीतर अतिक्रमण को स्वयं हटाया जाए, अन्यथा एनएचएआई द्वारा कानूनी कार्यवाही की जाएगी और अतिक्रमण हटाने का खर्च भी संबंधित व्यक्ति या संस्था से वसूला जाएगा।

गौरतलब है कि यह कार्रवाई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 148डी (गुलाबपुरा–उनियारा अनुभाग, किमी 69.267 से किमी 282.936) के संचालन और रखरखाव कार्य के दौरान सामने आए अवैध कब्जों को हटाने के तहत की जा रही है।

Similar News