जहाजपुर महाविद्यालयों में चिकित्सा शिविर व आत्मरक्षा प्रशिक्षण संपन्न

Update: 2025-12-13 11:51 GMT

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) राजकीय महाविद्यालय एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में कैलेंडर ऑफ एक्टिविटी के अंतर्गत आज निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही राजकीय कन्या महाविद्यालय (रानी लक्ष्मीबाई केंद्र) में संचालित आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह भी संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. शिखा जगरवाल ने की। चिकित्सालय से आई मेडिकल टीम का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में डॉ. अनिल निर्वाण (दंत सहायक), डॉ. नितिन टेपण (नेत्र सहायक), डॉ. मोहम्मद असफाक (लैब टेक्नीशियन) एवं राजेश मीणा (सीएचओ) द्वारा छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की गई। चिकित्सकों ने जांच के दौरान विद्यार्थियों में पाई गई स्वास्थ्य संबंधी कमियों की जानकारी देते हुए उन्हें दूर करने के उपाय भी बताए।

इसी क्रम में राजकीय कन्या महाविद्यालय में चल रहे आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित हुआ। शारीरिक शिक्षिका सुनीता पाराशर ने बालिकाओं को रानी लक्ष्मीबाई से प्रेरणा लेकर आत्मविश्वास के साथ जीवन की चुनौतियों का साहसपूर्वक सामना करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त बालिकाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।

प्रशिक्षण के अंतर्गत भारतीय वीरांगनाओं पर आधारित प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को महाविद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया। आत्मरक्षा प्रशिक्षण के बाद बालिकाओं में आत्मविश्वास का स्पष्ट परिवर्तन देखने को मिला। जो बालिकाएं पहले मंच पर आने से हिचकिचाती थीं, उन्होंने आज पूरे जोश के साथ मंच पर आकर आत्मरक्षा के गुर—पंच, ब्लॉक, किक व हैंड मूवमेंट्स—का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के अंत में प्रभारी सुनीता देवी मीणा ने सभी अतिथियों, चिकित्सकों, महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सदस्य एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Similar News