बार एसोसिएशन जहाजपुर के चुनाव संपन्न: चौहान तीसरी बार अध्यक्ष बने, मीणा कोषाध्यक्ष निर्वाचित
जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) बार एसोसिएशन के मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट ताराचन्द्र रेगर एवं मोइनुद्दीन मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि बार एसोसिएशन जहाजपुर के सोमवार को हुए मतदान के साथ चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई।
उपाध्यक्ष पद पर एडवोकेट अंजनी कुमार चाष्टा, सचिव पद पर एडवोकेट शैतान सिंह राणावत, पुस्तकालयध्यक्ष पद पर एडवोकेट अनिल कुमार गौड़ को सर्वसम्मति से निर्विरोध चुना गया। अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए सहमति नहीं बनने से मतदान कराया गया।
कुल मतदाता: 55, कुल पड़े मत: 53
अध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट दीपक सिंह चौहान को 33 मत मिले और एडवोकेट शैरू प्रतिहार 20 मत मिले।
एडवोकेट दीपक सिंह चौहान ने स्पष्ट बढ़त के साथ जीत दर्ज करते हुए लगातार तीसरी बार बार एसोसिएशन जहाजपुर के अध्यक्ष बनने का गौरव हासिल किया। कोषाध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट जाकीर हुसैन 19 मत मिले और एडवोकेट ऋषभ कुमार मीणा 34 मत ।
एडवोकेट ऋषभ कुमार मीणा कोषाध्यक्ष पद पर विजयी रहे। चुनाव अधिकारी एवं उपस्थित अधिवक्ताओं ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ दीं।
