शाहपुरा| बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र के नेशनल हाईवे लांबिया स्टेशन से वाया मेघरास, उपरेडा ,शाहपुरा तक लगभग 35 किलोमीटर सड़क काफी सकडी होने से आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है उक्त मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ो वाहन निकलते हैं मार्ग सकडा होने से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता मुबारक मंसूरी उपरेडा ने समाचार पत्र को बताया की उनके द्वारा एवं क्षेत्र वासियों एवं उक्त मार्ग के सभी सरपंच गण द्वारा उक्त मार्ग का स्टेट हाईवे निर्माण हेतु पिछले 15 साल से हजारों बार लिखित में मांग करते हुए विधायक महोदय शाहपुरा बनेड़ा को एवं सांसद महोदय भीलवाड़ा एवं अधीक्षण अभियंता pwd, भीलवाड़ा, pwd चीफ इंजीनियर जयपुर, जिला कलेक्टर महोदय भीलवाड़ा, सार्वजनिक निर्माण मंत्री महोदय वित्त मंत्री महोदय, मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार जयपुर एवं राज्यपाल महोदय प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति महोदय को सैकड़ो नहीं बल्कि हजारों पत्राचार कर दिए एवं सैकड़ो बार 181 जिला कलेक्टर महोदय की मासिक जनसुनवाई ,जनसंपर्क पोर्टल, सीएम पोर्टल, प्रधानमंत्री सड़क एप पर परिवार दर्ज कर दिए गए लेकिन आज दिन तक उक्त सड़क का चौड़ाइकरण नहीं होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है उक्त मार्ग पर अनेक ग्राम पंचायत हैं और दर्जनों गांव इस मार्ग पर पडते हैं उक्त सड़क अनेक गांवों को सीधा जोड़ती है साथ ही विधानसभा मुख्यालय शाहपुरा से लांबिया स्टेशन एवं रायला को सीधा जोड़ने का एकमात्र यही रास्ता है प्रतिदिन हजारों मजदूर औद्योगिक इकाइयों में रायला और आसपास के फैक्ट्री में नेशनल हाईवे तक आते जाते हैं साथ ही शाहपुरा विधानसभा मुख्यालय पर डीटीओ कार्यालय जलदाय विभाग का अधिशासी अभियंता कार्यालय कृषि मंडी शाहपुरा में स्थित है उक्त सड़क को डीएमएफटी उक्त मार्ग को पिछले दो वर्ष पूर्व 417 नंबर एमडीआर घोषित कर दिया उक्त मार्ग के चौड़ाइकरण होने पर एवं मार्ग का स्टेट हाईवे निर्माण होने पर शाहपुरा का करेड़ा देवगढ़ एवं राजसमंद से सीधा जुड़ा हो जाएगा बार-बार लिखित में मांग के बावजूद भी राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा सड़क विस्तारीकरण हेतु वित्तीय स्वीकृति जारी नहीं करने से क्षेत्र वासियों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ता है मार्ग सकडा होने से अनेक बार दुर्घटना होती रहती है साथ ही 108 मरीज को समय पर ला नहीं रात्रि के समय तो मार्ग पर निकलना भी खतरे से खाली नहीं रहता है रात्रि में वहां काफी निकलते हैं उक्त मार्ग के विस्तार होने पर देवगढ़ का मार्बल व्यवसाय नेशनल हाईवे 48 औद्योगिक इकाइयां लांबिया और एवं रायला के आसपास की औद्योगिक इकाइयों के साथ- साथ शाहपुरा और आसपास के अनेक पर्यटक और धार्मिक स्थल उक्त मार्ग से जुड़ जाएंगे और ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे कल कारखाने स्थापित होंगे औद्योगिक इकाई स्थापित होगी जिससे क्षेत्र वासियों को राहत मिल सके अतः राज्य सरकार द्वारा आगामी बजट सत्र 2026_27 में उक्त मार्ग हेतु वित्तीय स्वीकृति जारी कर कर सदका स्टेट हाईवे में निर्माण कराया जाए तो आम जनता सदैव राज्य सरकार की आभारी रहेगी