लंबे समय से बंद पड़े सरसुंदा चौराहे से श्यामपुरा तक सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)फुलिया कला क्षेत्रवासियों ने उपखण्ड अधिकारी के नाम तहसीलदार अनिल चौधरी को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया कि ग्राम फूलिया कलों में स्वीकृत रोड़ जिसका कार्य चल रहा है उक्त कार्य को ग्राम फूलिया कलाँ आबादी क्षेत्र में सी.सी रोड का प्रावधान किया हुआ है,उक्त कार्य को फूलिया कलाँ ग्राम की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए बरसात का पानी निकासी हेतु सी.सी रोड की जगह 1 फीट की खुदाई करते हुए सी.सी रोड का कार्य स्टार्ट करना था जबकि पुराना बना हुआ रोड पर ही लीपा पोती करके निर्माण कार्य को संपूर्ण कर रहा है।ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन देते हुए कहा की ठेकेदार अपनी मनमर्जी से घटिया सामग्री का प्रयोग करते हुए जनता को बेवकूफ बनाकर सड़क निर्माण में सरकार को चूना लगा रहा है। यहां सीसी रोड पर घटिया सामग्री काम में लेने पर ग्रामवासियों ने उच्च अधिकारियों से निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जांच की मांग की है।ताकि ग्राम के आबादी क्षेत्र में बरसाती पानी की निकासी हो सके ताकि ग्रामवासियों को कोई समस्या नही हो। ग्राम की समस्या को मध्य नजर रखते हुए तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जायें। कार्यवाही नही हुई तो मजबूर होकर आन्दोलन किया जायेंगा। ज्ञापन देते समय फुलिया कला पूर्व सरपंच किशन गोदारा, पूर्व विधायक प्रतिनिधि छगनलाल रेगर, रफीक कायमखानी, वार्ड पंच हबीब नीलगर मदन लाल रेगर, एडवोकेट लालाराम रावण, अजीज मोहम्मद, इकबाल मोहम्मद, मोहनलाल रेगर, रमेश गोदारा, हीरालाल गोदारा, पवन हेड़ा, ग्रामीण पत्रकार समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष कबीर मोहम्मद कुरैशी, जिला ग्रामीण पत्रकार समिति के जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा, संगठन मंत्री पप्पू लाल पंचोली, भीलवाड़ा जिला ग्रामीण पत्रकार समिति के संरक्षक पत्रकार घनश्याम दास, रामधन माली सहित उपखंड क्षेत्र के ग्रामीणजन मौजूद रहे।