डॉ. आरएस जैथलिया स्मृति:: मेमोरियल क्रिकेट ट्रॉफी फाइनल मैच आज

Update: 2024-05-12 12:55 GMT


भीलवाडा(हलचल)

इंडियन मेडिकल एसोसियेशन द्वारा IMA स्पोर्ट्स वीक के तहत स्व. आरएस जैथलिया की स्मृति में डॉ. आरएस जैथलिया मेमोरियल क्रिकेट ट्रॉफी 2024 के चौथे दिन रविवार को फाइनल मैच खेला जा रहा है।


इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर RS सोमानी  ने बताया कि  शनिवार शाम को लगातार बारिश के बावजूद डॉक्टर खिलाड़ियों ने  मैच खेले।

आयोजक टीम के  डॉक्टर मोहित जैथलिया,  ने बताया कि इस टूर्नामेंट के  , IMA किंग्स , IMA रॉयल, IMA चैम्पियन IMA वॉरियर्स ने अपने अपने लीग मैच जीते

किंग्स ने पहले खेलते हुए आठ ओवरों 71 रन का लक्ष्य दिया लेकिन एवेंजर सिर्फ़ 42 रन बना सकी और इस तरह से किंग्स ने यह मैच 27 रन से जीतकर फ़ाइनल में प्रवेश किया

मैन ऑफ़ द मैच डॉक्टर मनीष शर्मा को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए दिया गया , जिन्होंने न सिर्फ़ 17 बोल पर अट्ठाईस रन बनाए बल्कि दो ओवर में मात्र सात रन देकर दो विकेट भी लिए

दूसरे मैच में रॉयल द्वारा पहले खेलकर 79 रन बनाए गए लेकिन लीजेंड्स की टीम निर्धारित ओवरों में 54 रन ही बना सकी और रॉयल ने 25रन से यह मैच जीता और फ़ाइनल में प्रवेश किया

मैन ऑफ़ द मैच डॉक्टर रोहित महेश्वरी को उनके बैटिंग और बोलिंग में शानदार परफॉर्मेंस के लिए दिया गया जिसमें उन्होंने तीन छक्कों के साथ 29 रन बनाए और दो ओवर में एक विकेट भी लिया

तीसरा मैच चैम्पियन और पैंथर के बीच खेला गया जिसमें चैंपियन ने पहले खेलकर 8 ओवर में 74 रन बनाए , चैम्पियन की बहुत ही अच्छी गेंदबाज़ी और फील्डिंग से पैंथर्स मात्र 58 रन ही बना पाए और इस तरह चैम्पियन ने 16 रन से जीत दर्ज की

डॉक्टर कुंदन को उनके सोलह बोल पर 37 रन के लिए मैन ऑफ़ द मैच दिया गया

चौथे मैच जोकि इस टूर्नामेंट का अभी तक का सबसे हाई स्कोरिंग मैच हुआ , उसमें IMA वॉरियर ने पहले खेल कर आठ ओवर में 148 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें डॉक्टर रवि प्रकाश शर्मा ने टूर्नामेंट का पहला शतक लगाकर मात्र 31 गेंद पर ताबड़ तोड़ 115 रन बनाए जिसमें 14 छक्के और छह चौके शामिल हैं

जवाब में स्टार की तरफ़ से डॉक्टर धर्मेन्द्र कवंरिया ने 13 बोल पर 38 और डॉक्टर मुकेश सुवालका ने 18 बॉल की पर 33 रन बनाकर अपनी टीम के लिए कोशिश ज़रूर की लेकिन स्टार बासठ रन से यह मैच हार गए

मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर डॉक्टर रवि प्रकाश शर्मा को मैन ऑफ़ द मैच पुरस्कार दिया गया

प्रतियोगिता के ऑर्गनाइजिग कमेटी मेंबर  श्याम बिडला ने बताया कि प्रतियोगिता के फ़ाइनल मैच मेल और फ़ीमेल डॉक्टर्स की टीमों के मध्य आज क्रिकेट ग्राउंड पर दूधिया रोशनी में खेले जा  रहे है

पूरे आयोजन में डॉक्टर कैलाश काबरा , डॉक्टर दुष्यंत शर्मा ,डॉक्टर नरेश पोरवाल , डॉक्टर अपूर्व शास्त्री , डॉक्टर आशीष अजमेरा , डॉक्टर पवन ओला एम्पायर मनोज सोनी और ऑनलाइन स्कोरर सुहालका का विशेष सहयोग रहा।

Similar News