विनायक जोशी, गुनगुन और थ्विसा सैनी बने विजेता

Update: 2025-10-24 09:28 GMT

आर वी बॉक्सिंग ऐकेडमी और उदयपुर के विक्टरी स्नेचर बाक्सिंग क्लब के मध्य अन्डर-14 व अन्डर-17 बालक/बालिका बाक्सिंग प्रतियोगिता 23 अक्टूबर को स्थानीय संगीत कला केंद्र स्थित ग्राउंड पर संपन्न हुई जिसमें अन्डर -14 में आर.वी. बॉक्सिंग एकेडमी के बाक्सर गुनगुन सैनी, थ्विसा सैनी, विनायक जोशी और आहान शर्मा अपने- अपने- अपने वजन वर्ग में विजेता रहे। जबकि उदयपुर के विक्टरी स्नेचर बॉक्सिंग क्लब के बाक्सर मान्सी डांगी, मायरा जैन, जिज्ञासा पटेल, सौम्या मेनारिया, विवोर अजारिया, त्याग पाटनी, आरुष बालूर अपने वजन वर्ग में विजेता रहे। इस अवसर पर एकेडमी के कोच राजेश कोली और विजय पारीक ने विजेता खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया  

Tags:    

Similar News