भारत ने अमेरिका को 7 विकेट से हराया, सूर्यकुमार यादव ने ठोकी फिफ्टी
टी20 विश्वकप में भारत ने अमेरिका को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने सुपर-8 में जगह बना ली। सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने शानदार अर्धशतकीय साझेदारी कर भारतीय पारी को मुश्किल से बाहर निकाला। सूर्यकुमार यादव ने 50 और शिवम दुबे ने 31 रन बनाए। मैच में अमेरिका ने टीम इंडिया को कड़ी टक्कर दी, लेकिन भारत की मजबूत बल्लेबाजी आज उसके काम आई। इस जीत के बाद भारत का रनरेट 1.137 हो गया।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। अमेरिकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 110 रन बनाए। भारतीय टीम ने इस मैच में कोई बदलाव नहीं किया। अर्शदीप सिंह ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 9 रन देकर 4 विकेट चटकाएं। हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट लिए। अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज आज विकेटलैस रहे, लेकिन दोनों गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की।