शुभमन गिल को कप्तानी: टीम इंडिया का जिम्बाब्वे दौरे के लिए एलान

Update: 2024-06-24 14:19 GMT

नई दिल्ली:   भारतीय टीम जिम्बाब्वे का दौरा करेगी। वहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज की शुरुआत 6 जुलाई को होगी। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है।शुभमन गिल को  कप्तानी मिली हे , टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहे लगभग सभी प्रमुख खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। वहीं आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले कई नामों को जगह मिली है।इन चार खिलाड़ियों को पहली बार मिला मौका


रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों की गैर-मौजूदगी में बीसीसीआई की चयन समिति ने अभिषेक शर्मा, रियान पराग, नीतीश रेड्डी और तुषार देशपांडे को पहली बार टीम में शामिल किया है। इन्होंने आईपीएल 2024 में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था।

भारत के जिम्बाब्वे दौरे का शेड्यूल

पहला टी20- 6 जुलाई, हरारे (4.30 PM)

दूसरे टी20- 07 जुलाई, हरारे (4.30 PM)

तीसरा टी20- 10 जुलाई, हरारे (4.30 PM)

चौथा टी20- 13 जुलाई, हरारे (4.30 PM)

पांचवां टी20- 14 जुलाई, हरारे (4.30 PM)

विश्व कप में चुने गए इन खिलाड़ियों को मिला मौका

जिम्बाब्वे के खिलाफ इस सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टी20 विश्व कप टीम में चुने गए खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। इनमें यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन शामिल हैं। इन्हें अब तक भारत की तरफ से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में जारी टूर्नामेंट में खेलने का मौका नहीं मिला है। इसके अलावा जिम्बाब्वे दौरे के लिए विश्व कप स्क्वॉड में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुने गए खिलाड़ियों को भी मौका मिला है। इनमें शुभमन गिल, रिंकू सिंह और खलील अहमद शामिल हैं। 

भारत के जिम्बाब्वे दौरे का शेड्यूल

पहला टी20- 6 जुलाई, हरारे (4.30 PM)

दूसरे टी20- 07 जुलाई, हरारे (4.30 PM)

तीसरा टी20- 10 जुलाई, हरारे (4.30 PM)

चौथा टी20- 13 जुलाई, हरारे (4.30 PM)

पांचवां टी20- 14 जुलाई, हरारे (4.30 PM)

Tags:    

Similar News