चोर तो चोर...पुलिस के लिए भी सरदर्द बन सकता है iPhone का ये नया फीचर

By :  vijay
Update: 2024-11-16 13:26 GMT

iOS 18.1 में एक सिक्योरिटी फीचर को डिस्कवर किया गया है। ये फीचर iPhone के लंबे समय तक एक्टिव न रहने पर इसे ऑटोमैटिकली रिबूट करने के लिए फोर्स करता है। ऐसे में इससे चोर और पुलिस दोनों को ही लॉक्ड डिवाइसेज को एक्सेस करना मुश्किल हो रहा है।

404 Media की एक इन्वेस्टिगेशन में बताया गया है कि inactivity reboot नाम का ये फीचर उन Apple iPhones को ऑटोमैटिकली रिस्टार्ट कर देता है जो करीब चार दिन तक लॉक रहते हैं। ऐसे में जब ये iPhone रिबूट होता है तब ये हाई सिक्योर 'बीफोर फर्स्ट अनलॉक' (BFU) स्टेट में एंटर करता है। इससे इसे एक्सेस के लिए ओरिजनल पासकोड को जरूरत होती है।

लॉ एनफोर्समेंट अधिकारियों ने पहली बार इस समस्या को तब देखा जब फोरेंसिक जांच के लिए स्टोर किए गए iPhone रहस्यमय तरीके से खुद को रीबूट कर रहे थे। मैग्नेट फोरेंसिक्स के एक फोरेंसिक विशेषज्ञ क्रिस्टोफर वेंस ने पहले ही पुलिस अधिकारियों को सलाह दी है कि वे iOS 18 डिवाइस से सबूत इकट्ठा करने को प्राथमिकता दें, जब वे 'आफ्टर फर्स्ट अनलॉक' (AFU) स्टेट में हों, इससे पहले कि ऑटोमैटिकली रीबूट हो जाएं।

हैसो प्लैटनर इंस्टीट्यूट में रिसर्च ग्रुप लीडर डॉ.-इंग. जिस्का क्लासेन ने पुष्टि की कि यह कोई बग नहीं है, बल्कि iOS 18.1 में Apple द्वारा जानबूझकर लागू किया गया एक सिक्योरिटी फीचर है। 404 मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कोड एनालिसिस के जरिए इस फीचर के अस्तित्व की पुष्टि की गई।

Similar News