7,000 रुपये से भी कम में खरीदें Lava का ये नया स्मार्टफोन

Update: 2025-05-06 13:04 GMT
7,000 रुपये से भी कम में खरीदें Lava का ये नया स्मार्टफोन
  • whatsapp icon

10,000 रुपये से भी कम बजट में स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो फिर आपके लिए Lava का ये स्मार्टफोन बेस्ट ऑप्शन है. भारतीय कंपनी Lava ने सबसे सस्ता स्मार्टफोन Lava Yuva Star 2 लॉन्च कर दिया है. किफायती होने के साथ-साथ इस स्मार्टफोन में कई सारे फीचर्स दिए गए हैं. 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ Lava Yuva Star 2 में बड़ा डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें यूजर्स को क्लीन और सेफ यूजर इंटरफेस मिलेगा. ऐसे में Lava का ये स्मार्टफोन उनके लिए बेस्ट ऑप्शन है, जो अभी तक फीचर फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं

Lava Yuva Star 2 को कंपनी ने एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया है. जिसमें ग्राहकों को 4GB+64GB का ऑप्शन मिलेगा. कंपनी ने इस नए स्मार्टफोन की कीमत सिर्फ 6,499 रुपये रखी है. यानी कि जिनका आप 7000 रुपये के अंदर इस फोन को घर ला सकते हैं. कलर ऑप्शन कि बात करें तो इस मॉडल में ग्राहकों को दो कलर रेडिएंट ब्लैक और स्पार्कलिंग आइवरी का ऑप्शन मिलेगा. इस फोन को आप तमाम रिटेल आउटलेट्स से खरीद सकते हैं.

  स्‍पेसिफ‍िकेशंस

डिस्प्ले: Lava Yuva Star 2 में 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.75 inch का HD+ LCD डिस्‍प्‍ले दिया गया है. डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए आपको 2.5D ग्‍लास मिलेगा.

कैमरा: Lava Yuva Star 2 के बैक पैनल में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा और एक AI कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा यूजर्स को मिलेगा.

बैटरी: Lava Yuva Star 2 में 10W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है.

प्रोसेसर: Lava Yuva Star 2 में ऑक्टा-कोर UNISOC चिपसेट दिया गया है, जो Android 14 गो एडिशन पर काम करेगा.

रैम और स्टोरेज: Lava Yuva Star 2 में सिंगल वेरिएंट ऑप्शन दिया गया है. यूजर्स को 4GB+64GB का ऑप्शन मिलेगा.

क्या है Android 14 Go?

Android 14 Go Edison, Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)का लाइटवेट वर्जन है. इस एडीशन को खास कर सस्ते स्मार्टफोन्स के लिए बनाया गया है. Android 14 Go Edison यूजर्स को स्मूथ एक्सपीरियंस देता है.

Similar News