187 रुपये BSNL लाया इतना कुछ ,निजी कम्पनियो को बड़ी चुनौती

Update: 2025-05-02 08:49 GMT
187 रुपये BSNL  लाया इतना कुछ ,निजी कम्पनियो को बड़ी चुनौती
  • whatsapp icon

  BSNL ने अपने यूजर्स के लिए एक नया सस्ता मंथली रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है. इस नए रिचार्ज प्लान में यूजर्स को न सिर्फ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी बल्कि रोजाना डेटा की सुविधा भी मिलेगी. वहीं , यूजर्स इन सुविधाओं का फायदा 200 रुपये से भी कम में उठा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस नये प्लान के बारे में.

 

 

 


BSNL ने 200 रुपये से भी कम सिर्फ 187 रुपये में एक नया किफायती मंथली रिचार्ज प्लान का तोहफा अपने यूजर्स को दिया है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन के लिए होगी. 28 दिनों के लिए यूजर्स को इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 1.5 GB डेटा और डेली के 100 फ्री SMS की सुविधा भी मिलेगी. इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को BiTV का फ्री एक्सेस भी मिलेगा. यानी की यूजर्स 400 से ज्यादा फ्री Live TV Channels और OTT के फ्री सब्सक्रिप्शन का मजा ले सकते हैं. BSNL रोजाना के 7 रुपये क खर्च पर यूजर्स को बेहतरीन सुविधाएं दे रहा है.

महंगे हैं प्राइवेट कंपनियों के मंथली रिचार्ज

अन्य प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों के मुकाबले BSNL अपने यूजर्स को सस्ते में बेहतर रिचार्ज प्लांस का ऑप्शन देता है. JIO, Airtel और VI कि बात करें तो इन टेलिकॉम कंपनियों का मंथली रिचार्ज प्लांस 299 रुपये में आता है. जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों के लिए होती है. इस मंथली प्लान में Airtel यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ रोजाना बस 1 GB डेटा की ही सुविधा दी जाती है. वहीं, VI और JIO के 299 रुपये के प्लान में ही अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1.5 GB डेटा की सुविधा दी जाती है.

Similar News