5 रुपए में दिल खोलकर करो दिन भर बात, चाहो तो संदेश भी इतने भेजो

5 रुपए रोज में करो जितनी चाहे उतनी बात, क्या आप भी Jio, Airtel या Vi का सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए ये अच्छी न्यूज है। दरअसल, हाल ही में ट्राई ने सभी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों को सिर्फ और सिर्फ कॉलिंग वाले खास प्लान्स पेश करने के लिए कहा था, यानी इन प्लान्स के साथ आपको कोई भी डेटा नहीं मिलता है। डेटा न होने की वजह से इन प्लान्स की कीमत काफी ज्यादा कम है। हालांकि इन प्लान्स के साथ आपकी तीन महीने रिचार्ज की टेंशन खत्म हो जाती है। कुछ प्लान्स तो ऐसे भी हैं जिसमें रोजाना सिर्फ 5 रुपये का खर्च आता है और आप अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा ले सकते हैं। आइए इन 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले जियो, एयरटेल, वीआई के प्लान्स डिटेल्स के बारे में जानते हैं।
Jio का सबसे सस्ता 84 दिन वाला प्लान
सबसे पहले बात करें देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो की तो ये आपको सिर्फ 448 रुपये में एक जबरदस्त प्लान ऑफर कर रही है जिसमें आपको 84 दिनों की लंबी वैलिडिटी देखने को मिल रही है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और 100-200 नहीं बल्कि 1000 एसएमएस की सुविधा भी मिलती है। यही नहीं इस प्लान में आपको JioTV और JioCloud का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। आपको बता दें कि इस प्लान की कॉस्ट 5 रुपये पर-डे पड़ती है।
Airtel का सबसे सस्ता 84 दिन वाला प्लान
यह विडियो भी देखें
जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल भी 469 रुपये में 84 दिन की वैलिडिटी वाला शानदार प्लान ऑफर कर रहा है लेकिन ये जियो के मुकाबले थोड़ा महंगा है। यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग तो दे रहा है लेकिन इसमें आपको जियो के मुकाबले 100 SMS कम यानी सिर्फ 900 एसएमएस की सुविधा मिल रही है। हालांकि जियो की तरह इस प्लान में भी कोई डेटा की सुविधा नहीं मिलती। देखा जाए तो इस प्लान की पर डे कॉस्ट 5.58 रुपये रोजाना पड़ती है। इस हिसाब से तो ये प्लान भी बुरा नहीं है।
Vi का सबसे सस्ता 84 दिन वाला प्लान
जियो और एयरटेल की तरह VI भी एक ऐसा प्लान ऑफर कर रहा है जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS की सुविधा मिलती है। दरअसल, इस प्लान की कीमत 470 रुपये है जिसमें आपको 84 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलती है। इतना ही नहीं, इस प्लान में आप अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल पर अनलिमिटेड बातें कर सकते हैं। साथ ही, इस प्लान में आपको 900 SMS की सुविधा मिलेगी जो जियो के मुकाबले कम है। देखा जाए तो इस प्लान की पर-डे कॉस्ट 6 रुपये से कम पड़ती है जो इसे भी एक बेस्ट प्लान बना देता है।