आ गई खास तकनीक: मोबाइल पर बिना इंटरनेट और WiFi के चलेगा लाइव टीवी

भारत सरकार और IIT कानपुर के सहयोग से विकसित Direct-to-Mobile (D2M) तकनीक का 1 मई 2025 से भारत में परीक्षण शुरू हो गया है. इस तकनीक के माध्यम से मोबाइल उपयोगकर्ता बिना इंटरनेट या Wi-Fi के अपने स्मार्टफोन पर लाइव टीवी, OTT कंटेंट और अन्य मल्टीमीडिया सेवाओं का आनंद ले सकेंगे.
D2M तकनीक FM रेडियो की तरह काम करती है, जिसमें सिग्नल सीधे मोबाइल डिवाइस पर प्रसारित होता है, जिससे इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होती. यह तकनीक विशेष रूप से उन क्षेत्रों के लिए फायदेमंद होगी, जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी सीमित या उपलब्ध है.
सरकार का लक्ष्य D2M तकनीक के माध्यम से 8-9 करोड़ TV Dark घरों तक पहुंचना है, जहां पारंपरिक टीवी सेवा उपलब्ध नहीं है. इसके अलावा, यह तकनीक 5G नेटवर्क पर वीडियो ट्रैफिक का बोझ कम करने में भी मदद करेगी, जिससे नेटवर्क की क्षमता बढ़ेगी.
HMD और Lava जैसी कंपनियां D2M-सक्षम मोबाइल फोन के विकास में लगी हुई हैं, और जल्द ही इन फोनों को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा. ये फोन उपयोगकर्ताओं को बिना डेटा खर्च किए वीडियो सामग्री का आनंद लेने की सुविधा देंगे.