नया 5G फोन हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा और 120Hz डिस्प्ले से है लैस; कीमत 10 हजार से कम

By :  vijay
Update: 2025-04-17 19:40 GMT
नया 5G फोन हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा और 120Hz डिस्प्ले से है लैस; कीमत 10 हजार से कम
  • whatsapp icon

 itel ने गुरुवार को भारत में Itel A95 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। ये हैंडसेट ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ आता है, जिसमें 6GB तक रैम दी गई है और ये Android 14 पर काम करता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है और ये कई AI-बैक्ड फीचर्स जैसे प्रोडक्टिविटी टूल्स और वॉयस असिस्टेंट के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 50-मेगापिक्सल का मेन रियर सेंसर और 8-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर मौजूद है। Itel A95 5G तीन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है और इसमेंडस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग दी गई है।


itel A95 5G की भारत में कीमत 4GB + 128GB वेरिएंट के लिए 9,599 रुपये से शुरू होती है, जबकि 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। ये जानकारी कंपनी ने एक प्रेस रिलीज भेजकर दी है। ये हैंडसेट ब्लैक, गोल्ड और मिंट ब्लू कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। फोन के साथ 100 दिन की फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर भी की जा रही है। हालांकि, हैंडसेट की उपलब्धता की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।


itel A95 5G में 6.67-इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और Panda Glass प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें 6GB तक RAM और 128GB की ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। ये आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉयड 14 पर चलता है।

कंपनी का दावा है कि itel A95 5G में पांच साल तक स्मूथ परफॉर्मेंस देगा। हैंडसेट में कंपनी का AI वॉयस असिस्टेंट Aivana और Ask AI टूल्स दिए गए हैं। ये टूल्स यूजर्स को कंटेंट ड्राफ्ट करने, इंफॉर्मेशन को समराइज करने या अलग-अलग कॉन्टेक्स्ट के लिए मैसेज को फाइन-ट्यून करने में मदद करते हैं। फोन में Dynamic Bar फीचर भी है, जो फ्रंट कैमरा कटआउट के आसपास एक कॉलैप्सिबल बार के रूप में नोटिफिकेशन्स और अलर्ट्स को बड़े फॉर्म में दिखाता है।

फोटोग्राफी के लिए, itel A95 में 50-मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है, जो सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए है। ये 2K वीडियो रिकॉर्डिंग, डुअल वीडियो कैप्चर, व्लॉग मोड और कई दूसरे फीचर्स को भी सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए, इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर है। हैंडसेट में IP54 डस्ट और स्प्लैश-रेसिस्टेंट रेटिंग है। फोन में इंफ्रारेड सेंसर भी है और इसकी थिकनेस 7.8mm है।

Tags:    

Similar News