WhatsApp पर मिलेगी बिजली मीटर की रीडिंग और बिल की सब डिटेल्स, इस नंबर पर करें मैसेज

By :  vijay
Update: 2024-08-21 19:31 GMT

कभी-कभी ऐसा होता है कि बिजली का बिल महीनों तक नहीं आता है. ऐसे में ये टेंशन रहती है कि एक साथ आएगा तो ज्यादा ही आएगा. कई बार मीटर की रीडिंग पता नहीं चल पाती है, लेकिन अब आपको इन सब चीजों के बारे में जानने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. ये जब जानकारी आपको इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप पर भी मिल जाएगी.

वॉट्सऐप के जरिए आप लगभग सभी सर्विस का फायदा उठा सकते हैं, मैसेजिंग, वीडियो कॉलिंग के साथ-साथ घर के लिए गैस सिलेंडर बुक करना, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करना आदि सब कुछ वॉट्सऐप के साथ पॉसिबल हो चुका है. यहां जानें कि आप वॉट्सऐप के जरिए मीटर की रीडिंग कैसे देख सकते हैं.

वॉट्सऐप बिजली के मीटर कही हर जानकारी

अगर आपका बिजली का बिल भी महीनों से नहीं आया है या आपको मीटर की रीडिंग पता करनी है तो इस वीडियो आखिर तक जरूरत देखें, ये सब डिटेल्स आपको पता चल जाएंगी. बस इसके लिए वॉट्स्ऐप ओपन करें, न्यू चैट पर क्लिक करें और ये नंबर 8745999808 पेस्ट करदें. इसमें नीचे आपको BSES Yamuna Power Limited नाम शो हो जाएगा जिस पर आपका मीटर है. इस पर क्लिक करें और Hi मैसज लिखकर सेंड कर दें.

Similar News