
मेटा के स्वामित्व वाला लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप शनिवार शाम को अचानक डाउन हो गया. इससे भारत, अमेरिका और कई दूसरे देशों के हजारों यूजर्स प्रभावित हुए. आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर (के मुताबिक, भारत में शाम 5:30 बजे से 7:30 बजे तक व्हाट्सएप आउटेज की सैकड़ों शिकायतें दर्ज की गईं. डाउनडिटेक्टर के अनुसार, शाम 5:30 बजे तक करीब 600 से ज्यादा यूजर्स ने आउटेज की रिपोर्ट की और शाम 7:30 बजे तक यह आंकड़ा बढ़कर 773 रिपोर्ट्स तक पहुंच गया.