पत्नी मेलानिया से डोनाल्ड ट्रंप की बातचीत सामान्य नहीं; एडल्ट स्टार मामले में फैसले के बाद रिश्ते में तनाव

Update: 2024-06-07 18:54 GMT

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने बड़ा खुलासा किया है। एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मेरी अपनी पत्नी से बहुत कम बातचीत होती है। दरअसल, लंबे समय से देश में अटकलें थी कि दोनों पति-पत्नी में बातचीत नहीं हो रही है। ट्रंप के गुप्त धन मामले में उनकी पत्नी मेलानिया की टिप्पणी नहीं आई। वे शांत ही रहीं। इस वजह से अटकलों को और हवा मिली। ट्रंप ने यह खुलासा एक टीवी कार्यक्रम में की।

अमेरिकी मीडिया के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप हाल ही में डॉ. फिल के प्राइमटाइम शो में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने अपनी हताशाओं के बारे में बात की। बातचीत के दौरान, ट्रंप ने गुप्त धन मामले के बारे में बात की, जिसमें उन्हें दोषी ठहराया गया है। मेलानिया के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कार्यकम में कहा कि मुझे लगता है वे ठीक ही होंगी। मैं ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि यह उनके लिए आसान नहीं है। मुझे लगता है कि अगर वे ठीक नहीं है तो वे मुझे नहीं बताना चाहती। मीडिया के अनुसार, स्टॉर्मी डेनियल्स के साथ ट्रंप के कथित विवादास्पद संबंधों को लेकर मेलानिया काफी असहज रहीं।

यह है मामला

ट्रंप पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, जिन्हें अपराधी घोषित किया गया है। हालांकि, ट्रंप ने अपने खिलाफ चलाए जा रहे इस मुकदमे को अपमानजनक और धांधलीपूर्ण बताया। उन पर साल 2016 में व्हाइट हाउस में आने से पहले पूर्व पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के साथ अपने यौन संबंधों को छिपाने के लिए व्यापारिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करने का आरोप है। इस मामले में 34 आरोप, 11 चालान, 12 वाउचर और 11 चेक पेश किए गए।

क्या राष्ट्रपति बन सकते हैं ट्रंप

बता दें, गुप्त धन मामले में अदालत ने ट्रंप को दोषी करार दिया है। ऐसे में यह जानना महत्वपूर्ण है कि अगर ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव से पहले कारावास की सजा होती है तो क्या वे राष्ट्रपति बन सकते हैं। तो इसका जवाब हैं- हां। दोष सिद्ध और सजा के बावजूद ट्रंप राष्ट्रपति बन सकते हैं। कारावास की सजा भी उन्हें व्हाइट हाउस पहुंचने से नहीं रोक सकती है। अमेरिकी संविधान के अनुसार, राष्ट्रपति बनने के लिए अमेरिकी नागरिक होना महत्वपूर्ण है, जो 14 वर्षों से अमेरिका में ही रह रहा हो। उम्मीदवार की उम्र 35 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। मान लीजिए, अगर ट्रंप जो बाइडन को चुनाव में हरा देते हैं तो उन्हें जेल से ही राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई जा सकती है। इसस पहले, साल 1920 में यूजीन डेब्स भी जेल से ही राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ रहे थे। हालांकि, उन्हें चुनाव में शिकस्त मिली। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डेब्स ट्रंप जितने गंभीर और लोकप्रिय उम्मीदवार नहीं थे।

क्या चुनाव अभियान पर पड़ेगा असर

एक सर्वे के मुताबिक इससे ट्रंप को इससे खतरा हो सकता है। अप्रैल में एक सर्वे के अनुसार, चार में से एक रिपब्लिकन ने कहा कि अगर ट्रंप को दोषी पाया जाता है तो वह उन्हें वोट नहीं देंगे। वहीं, 60% निर्दलीय उम्मीदवारों ने कहा कि अगर ट्रंप दोषी ठहराए जाते हैं तो वे उन्हें बिल्कुल वोट नहीं देंगे। रिपब्लिकन सलाहकार ट्रिसिया मैकलॉघलिन का कहना है कि दोषी करार किया जाना ट्रंप पर मनोवैज्ञानिक असर डाल सकता है क्योंकि क्योंकि ट्रंप को हार से नफरत है। 

Similar News