इटली में खालिस्तानियों ने मचाया बवाल: महात्मा गांधी की जिस प्रतिमा का पीएम मोदी को करना था उद्घाटन, उसे तोड़ा

Update: 2024-06-12 15:09 GMT

इटली में खालिस्तानियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमाा को क्षतिग्रस्त कर दिया है। यह घटना जी7 बैठक के लिए प्रधानमंत्री मोदी की इटली यात्रा से कुछ दिन पहले हुई है। इस दौरान पीएम मोदी महात्मा गांधी की इस प्रतिमा का उद्घाटन करने वाले थे। खालिस्तानियों ने महात्मा गांधी की इस प्रतिमा की आधारशिला पर हरदीप सिंह निज्जर के समर्थन में नारे भी लिखे हैं। हालांकि, इटली के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने रिकॉर्ड समय में इस प्रतिमा को साफ कर दिया है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी इटली में मूर्ति का उनावरण करने वाले थे। ऐसे में प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ को सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है। मूर्ति को नुकसान पहुंचाने की घटना को पुलिस काफी गंभीरता से ले रही है।

इटली में भारतीय राजदूत ने क्या कहा?

वहीं इस मामले पर अब इटली में भारतीय राजदूत वाणी राव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह घटना ब्रिंडिसि नामक शहर में हुई, जो दक्षिणी इटली में है। उन्होंने बताया कि हमनें अपनी चिंताओं को तुरंत अधिकारियों के समक्ष उठाया है।

Similar News