यूक्रेन युद्ध के बारे में दी गलत रिपोर्ट, रूस ने वरिष्ठ कमांडर को हटाया
यूक्रेन युद्ध के बारे में भ्रामक रिपोर्ट देने पर रूस ने अपने एक वरिष्ठ कमांडर को हटा दिया। रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलौसोव खराब प्रदर्शन करने वाले कमांडरों को धीरे-धीरे मुक्त कर रहे हैं। रूस समर्थक ब्लॉगर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि सर्दी के मौसम से पहले युद्ध की शुरुआत के बाद से सबसे तेज गति से यूक्रेनी क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। इसके बावजूद सिवेर्स्क व डोनेस्क जैसे इलाकों में प्रगति धीमी है।
रूसी मीडिया ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से बताया कि दक्षिणी कमान के कमांडर कर्नल जनरल गेनाडी अनाश्किन को उनके पद से हटा दिया गया है। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कमांडर अनाश्किन को सिवेर्स्क इलाके में रूसी अभियान के बारे में गलत जानकारी देने पर हटाया गया है।
रूस व यूक्रेन में तेज हुए ड्रोन हमले
रूस व यूक्रेन के बीच तेज हो गए हैं। यूक्रेन ने रात भर में रूस की तरफ से 73 ड्रोन दागे जाने का दावा किया है, जिसमें 50 का पता लगाकर रक्षा प्रणाली ने नष्ट कर दिया। एक सोशल मीडिया संदेश में वायुसेना ने कहा कि 19 ड्रोन लक्ष्य से भटक गए। उधर, रूस ने यूक्रेन की तरफ से 34 ड्रोन छोड़े जाने का दावा किया है, जिनमें 27 का लक्ष्य कुर्स्क क्षेत्र था।