'कुछ भी हो सकता है', ईरान-अमेरिका युद्ध की आशंकाओं पर ट्रंप का चौंकाने वाला बयान

By :  vijay
Update: 2024-12-13 05:44 GMT

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। दरअसल टाइम मैग्जीन के साथ एक बातचीत के दौरान ट्रंप से पूछा गया कि ईरान के अमेरिका साथ युद्ध की कितनी आशंका है? इसके जवाब में ट्रंप ने कहा कि कुछ भी हो सकता है। ट्रंप को टाइम मैग्जीन ने पर्सन ऑफ द ईयर चुना है।

ट्रंप ने ईरान के साथ युद्ध की आशंकाओं से नहीं किया इनकार

ट्रंप ने कहा कि 'कुछ भी हो सकता है। कुछ भी हो सकता है। यह एक बहुत ही अस्थिर स्थिति है।' ट्रंप ने कहा, 'उन्हें लगता है कि फिलहाल सबसे खतरनाक स्थिति यूक्रेन द्वारा रूस के भीतर मिसाइलें दागना है, जिससे लड़ाई और भीषण हो सकती है। गौरतलब है कि अपने पहले कार्यकाल के दौरान भी ट्रंप का रुख ईरान के प्रति खासा सख्त रहा था। ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड दल ने ट्रंप की हत्या की धमकी दी थी, जिसके बाद ट्रंप ने ईरान को कड़े शब्दों में धमकी दी थी। हालांकि ईरान ने आरोपों से इनकार किया था। साल 2020 में ट्रंप ने ही ईरान के खिलाफ हवाई हमले की मंजूरी दी थी, जिसमें ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी।


ट्रंप ने ही ईरान के साथ परमाणु समझौता तोड़कर लगाए थे आर्थिक प्रतिबंध

साल 2015 में बराक ओबामा सरकार में अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु समझौता हुआ था, लेकिन साल 2018 में ट्रंप ने उस समझौते को तोड़कर ईरान पर आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए थे, जिससे ईरान की यूरेनियम संवर्धन की क्षमता कम हो गई थी और उसके परमाणु कार्यक्रम को बड़ा झटका लगा था। अब जब ट्रंप फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं तो माना जा रहा है कि अमेरिका फिर से ईरान पर दबाव बढ़ा सकता है। ट्रंप के एक करीबी नेता ने अपने बयान में कहा है कि राष्ट्रपति पद संभालने के बाद पहले दिन से ही ट्रंप, ईरान पर दबाव बनाने की रणनीति पर काम करेंगे ताकि पश्चिम एशिया में जारी हालात को काबू किया जा सके।

Similar News