नूंह में इंटरनेट सेवाएं 24 घंटे के लिए निलंबित, गृह विभाग ने जारी किए आदेश

By :  vijay
Update: 2025-07-13 18:15 GMT
नूंह में इंटरनेट सेवाएं 24 घंटे के लिए निलंबित, गृह विभाग ने जारी किए आदेश
  • whatsapp icon

सावन के पहले सोमवार को हरियाणा के नूंह में ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा का आयोजन 14 जुलाई जिले के तीन पांडवकालीन मंदिरों नल्हड़ महादेव, झिरकेश्वर महादेव, फिरोजपुर झिरका और श्रृंगेश्वर मंदिर, सिंगार में किया जाएगा। प्रशासन ने यात्रा की सफलता व सुरक्षा के लिए सभी तैयारियां स्थानीय सहयोग से पूरी कर ली हैं। यात्रा में मंत्री व विधायक भी शामिल हो सकते हैं। वहीं गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव ने नूंह में अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा और ब्लक एसएमएस पर रोक लगाने की घोषणा की है।




 


जल, थल और नभ से होगी निगरानी

किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए जल, थल और नभ से निगरानी के सख्त प्रबंध किए गए हैं। रविवार को एडीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) संजय कुमार और आईजी नाजनीन भसीन ने लघु सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए कि यात्रा शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण हो। सभी अधिकारी अपने क्षेत्र में जाकर स्थानीय लोगों व संगठनों से संवाद बनाए रखें।

पहाड़ी इलाकों में छानबीन

रात में गश्त और पहाड़ी इलाकों में छानबीन के निर्देश दिए गए हैं। जिले के सभी प्रवेश-निकासी प्वाइंट पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। 22 टुकड़ियों में पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स, घुड़सवार पुलिस, डॉग व बम स्क्वायड और नाइट विजन ड्रोन शामिल हैं।

मीट-मछली पर रोक

डीसी विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि 24 ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात और 12 रिजर्व में रखे गए हैं। धारा 163 के तहत ड्रोन, पटाखे, मीट-मछली आदि पर रोक लगाई गई है। गांवों में पटवारी, ग्राम सचिव और सरपंचों को तालमेल बनाए रखने की जिम्मेदारी दी गई है।

फ्लैग मार्च निकाला गया

14 जुलाई को तीनों धार्मिक स्थलों और आसपास के क्षेत्रों में मांस-मछली की बिक्री, प्रदर्शन व हैंडलिंग पर प्रतिबंध भी लगाया गया है। खुली मीट दुकानों और अतिक्रमण हटाने को लेकर रविवार को प्रशासन ने अभियान भी चलाया। आंबेडकर चौक पर रेहड़ियों को हटाया गया। वहीं, रविवार शाम नूंह शहर में स्थानीय पुलिस और आरएएफ ने संयुक्त फ्लैग मार्च किया।

Tags:    

Similar News