म्यांमार में 4.4 तीव्रता के झटकों से कांपी धरती, दिसंबर में चौथी बार आया भूकंप

Update: 2025-12-18 06:26 GMT

पड़ोसी देश म्यांमार में गुरुवार की सुबह भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को दहशत में डाल दिया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई है। दिसंबर के महीने में म्यांमार में भूकंप आने की यह चौथी घटना है, जो इस क्षेत्र की संवेदनशीलता को दर्शाती है। लगातार आ रहे इन झटकों ने घनी आबादी वाले इलाकों और विस्थापित लोगों के लिए सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ा दी हैं।

सुबह 6 बजे महसूस किए गए झटके

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि म्यांमार में यह भूकंप गुरुवार, 18 दिसंबर 2025 को भारतीय समयानुसार सुबह 06:04 बजे आया। भूकंप का केंद्र जमीन से 100 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। वैज्ञानिकों के अनुसार, म्यांमार के अक्षांश 26.07 N और देशांतर 97.00 E पर इसकी हलचल सबसे अधिक दर्ज की गई। राहत की बात यह रही कि गहराई अधिक होने के कारण फिलहाल जान-माल के बड़े नुकसान की सूचना नहीं मिली है, लेकिन बार-बार आ रहे झटकों से नागरिक डरे हुए हैं।

Similar News