ढाका एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल में भीषण आग — सभी उड़ानें रोकी गईं, कई फ्लाइट्स डायवर्ट

Update: 2025-10-18 14:27 GMT



 

ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका स्थित हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कार्गो टर्मिनल में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई। हादसा करीब 2:30 बजे हुआ, जिसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सभी उड़ानों को तत्काल स्थगित कर दिया। आग लगने से टर्मिनल के ऊपर काले धुएं का गुबार छा गया और पूरे एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई।

आग एयरपोर्ट के गेट नंबर 8 के पास स्थित कार्गो विलेज एरिया में लगी, जहां आयात-निर्यात का सामान रखा जाता है। प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद रसेल मोल्लाह ने बताया कि लपटें कुछ ही मिनटों में पूरी बिल्डिंग में फैल गईं।

आग लगते ही फायर सर्विस, बांग्लादेश वायुसेना, नौसेना और सिविल एविएशन अथॉरिटी की टीम मौके पर पहुंची। कुल 28 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रहीं। स्थिति को देखते हुए एयरपोर्ट की सभी लैंडिंग और टेकऑफ अस्थायी रूप से रोक दी गईं।

🛫 9 उड़ानें डायवर्ट, दिल्ली की फ्लाइट को कोलकाता भेजा गया

सुरक्षा कारणों से अब तक 9 उड़ानों को दूसरे एयरपोर्ट्स पर डायवर्ट किया गया है। इनमें 8 उड़ानें चटगांव और 1 उड़ान सिलहट भेजी गई है। इनमें दिल्ली, मुंबई, बैंकॉक, शारजाह और कुआलालंपुर की फ्लाइट्स शामिल हैं। इंडिगो की दिल्ली से ढाका आने वाली फ्लाइट को कोलकाता डायवर्ट किया गया।

🧯 कारणों की जांच शुरू, शॉर्ट सर्किट की आशंका

अधिकारियों ने बताया कि आग आयात कार्गो कॉम्प्लेक्स के गेट नंबर 3 के पास लगी और धीरे-धीरे पूरे क्षेत्र में फैल गई। अंदर रखे हजारों टन माल के जलने की आशंका है। सभी विमानों को हैंगर से हटाकर सुरक्षित क्षेत्र में खड़ा किया गया है।

एयरपोर्ट के कार्यकारी निदेशक मोहम्मद मसूदुल हसन मसूद ने कहा कि आपातकालीन प्रोटोकॉल सक्रिय कर दिया गया है और जांच के लिए उच्चस्तरीय टीम गठित होगी। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या केमिकल रिएक्शन को आग की संभावित वजह बताया जा रहा है।

🌫️ 

Similar News