ट्रंप ने फिर फोड़ा टैरिफ बम... लीबिया पर 30%, तो फिलीपींस पर लगाया 20% टैक्स

By :  vijay
Update: 2025-07-09 18:11 GMT
ट्रंप ने फिर फोड़ा टैरिफ बम... लीबिया पर 30%, तो फिलीपींस पर लगाया 20% टैक्स
  • whatsapp icon

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अल्जीरिया, ब्रुनेई, इराक, लीबिया, मोल्दोवा, श्रीलंका और फिलीपींस को 30 फीसदी तक टैरिफ को लेकर पत्र जारी किए। इनमें अल्जीरिया, इराक, लीबिया और श्रीलंका पर 30-30 फीसदी, ब्रुनेई और मोल्दोवा पर 25 फीसदी व फिलीपीन पर 20 फीसदी टैरिफ लगाने का जिक्र है।

डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले सोमवार को कई देशों को टैरिफ वाले पत्र भेजे थे। ये सभी टैरिफ 1 अगस्त से लागू होंगे। विभिन्न देशों के उत्पादों पर टैरिफ लगाने के अलावा, जनवरी में व्हाइट हाउस लौटने के बाद से ट्रंप ने स्टील, एल्युमीनियम और ऑटोमोबाइल पर भी क्षेत्र-विशिष्ट शुल्क लगाए हैं। मंगलवार को ट्रंप ने कहा था कि वे तांबे और दवाओं पर भी टैरिफ लगाए जा रहे हैं।

अब तक 21 देशों पर टैरिफ का एलान, 1 अगस्त से होगा लागू

ट्रंप प्रशासन ने सोमवार को 14 देशों के लिए टैरिफ से जुड़ पत्रों की पहली खेप जारी की थी, जिसमें उन देशों के उत्पादों पर अमेरिका की ओर से 1 अगस्त से अमेरिकी बाजार में प्रवेश करने के दौरान लगने वाले टैरिफ के बारे में बताया गया था। बांग्लादेश, इंडोनेशिया, जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, थाईलैंड, दक्षिण अफ्रीका, बोस्निया और हर्जेगोविना, कंबोडिया, कजाकिस्तान, लाओस, सर्बिया और ट्यूनीशिया उन देशों में शामिल हैं, जिन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से हस्ताक्षर किए गए पत्र प्राप्त हुए। बुधवार को लीबिया, इराक, अल्जीरिया, मोल्दोवा, ब्रुनेई और फिलीपींस को टैरिफ पत्र भेजे गए। इसके अलावा ट्रंप ने ब्रिक्स देशों पर 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने का एलान भी किया था।

भारतीय वस्तुओं पर अतिरिक्त 26 फीसदी प्रतिशत पारस्परिक टैरिफ लगाया था

इससे पहले 2 अप्रैल को अमेरिका ने भारतीय वस्तुओं पर अतिरिक्त 26 फीसदी प्रतिशत पारस्परिक टैरिफ लगाया था, लेकिन इसे 90 दिनों के लिए यानी 9 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया था। अब इसे 1 अगस्त तक के लिए टाल दिया गया है। हालांकि, अमेरिका की ओर से लगाया गया 10 प्रतिशत बेसलाइन टैरिफ अभी भी लागू है।

'अब समयसीमा नहीं बढ़ाई जाएगी'

इससे पहले ट्रंप ने मंगलवार को ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया कि 1 अगस्त, 2025 से टैरिफ का भुगतान शुरू हो जाएगा। कोई एक्सटेंशन नहीं दिया जाएगा। उन्होंने पोस्ट किया, 'कल कई देशों को भेजे गए पत्रों के अनुसार और आज, कल या अगले कुछ समय में भेजे जाने वाले पत्रों के साथ टैरिफ का भुगतान 1 अगस्त, 2025 से शुरू होगा। इस तिथि में कोई बदलाव नहीं हुआ है और कोई बदलाव नहीं होगा। दूसरे शब्दों में 1 अगस्त, 2025 से सभी पैसे देय और भुगतान योग्य होंगे। अब समयसीमा नहीं बढ़ाई जाएगी। इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद!'

Tags:    

Similar News