जेल में बंद पति की जमानत कराने के बहाने महिला से बनाये संबंध, ढाई लाख रुपये वसूले, केस दर्ज

By :  prem kumar
Update: 2024-05-07 14:59 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। मादक पदार्थ तस्करी के एक मामले में जेल में बंद पति की जमानत कराने का झांसा देकर उसकी पत्नी से रेप कर अश्लील फोटो सोशल साइट पर वायरल करने की धमकी देने और ढाई लाख रुपये हड़पने के आरोप में एक व्यक्ति पर पंडेर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

पंडेर पुलिस के अनुसार, एक महिला ने मुकेश बैरवा नामक व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दी। पुलिस ने बताया कि महिला का पति एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में जेल में बंद है। मुकेश ने महिला को उसके पति की जमानत कराने का भरोसा दिलाकर उससे संबंध बनाये और उसके अश्लील फोटो ले लिये। इन फोटो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपित ने उससे फिर से रेप किया और महिला से ढाई लाख रुपये भी जमानत कराने के नाम पर ले लिये। आरोपित ने यह राशि भी हड़प ली। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर रेप व आईटी एक्ट आदि धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया। इसकी जांच जहाजपुर थाना प्रभारी को सौंपी गई है। 

Similar News