दिनदहाड़े वारदात-ग्रामीण पर चाकू से हमलाकर चुराये गहने, बाइक से आये थे दो बदमाश

By :  prem kumar
Update: 2024-05-10 09:30 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आये दिन वारदात हो रही है, लेकिन पुलिस इन वारदातों के प्रति गंभीर नजर नहीं आ रही है। ये ही वजह है कि बेखौफ बदमाशों ने गंगापुर थाना इलाके में एक ग्रामीण पर चाकू से हमला कर सोने के गहने चुरा लिये। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार, गोवलियों का खेड़ा निवासी माधु 55 पुत्र लच्छीराम बैरवा सुबह करीब दस बजे घर से मोपेड लेकर बाघपुरा गया था। दोपहर साढ़े बारह बजे वहां से पुन: मोपेड पर घर के लिए रवाना हुआ। दोपहर एक बजे रुपपुरा से कालाखेड़ा रोड पर माधु को पानी की पो नजर आई। वह पानी की बोतल भरने वहां रुक गया। बोतल भरने के दौरान एक बाइक से दो बदमाश वहां आ धमके। एक बदमाश लाल टी शर्ट पहने हुये था। एक बदमाश ने माधु से पूछा कि पो में पीने का पानी है क्या। इस पर माधु ने हां बोला। इस पर दोनों बदमाश बाइक से उतर कर माधु के पास पहुंचे और बोतल में पानी भरने की बात को लेकर झगड़ा करने लगे। एक बदमाश ने जेब से चाकू निकालकर माधु पर हमला कर दिया। जिससे उसे हाथ में चोट आई। इस दौरान खींचतान में माधु के गले मे पहने हुये रामनामी, दो मांदलियां, चार मोती टूट गये। से रामनामी व मांदलिया माधु को वहां नहीं मिले। दोनों बदमाश बाइक लेकर वहां से भाग गये। माधु का आरोप है कि ये बदमाश ही उस पर चाकू से हमला कर गहने चुरा ले गये। पुलिस ने माधु की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया।

Similar News